सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनी

कार्यालय संवाददाता

समस्तीपुर::- गांधी स्मारक समिति. समस्तीपुर की ओर से गांधी स्मारक. स्टेशन चौक के प्रांगण में लौह पुरुष एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम होम मिनिस्टर सरदार वल्लभभाई पटेल के 144 वी जयंती एवं भारत की पूर्व प्रधानमंत्री शहीद इंदिरा गांधी का शहादत दिवस गांधी स्मारक समिति के अध्यक्ष डॉक्टर नरेश कुमार विकल की अध्यक्षता में मनाया गया.

इस अवसर पर भारतीय एकता एवं अखंडता विषय पर एक संगोष्ठी भी रखी गई. मौके पर यूनियन नेता सुबोघ, नाथ मिश्रा राजद नेता जितेन्दर कुमार सिंह चंदे, समिति के सचिव विनय कृष्, नंदकिशोर सिन्हा , चंदेश्वर राय धर्मेंद्र सिंह, सुभाष पंडित, राजेश कुमार, रोशन कुमार चौधरी एवं विकास कुमार के अलावे कई लोगों ने भाग लिया. मंच का संचालन डॉ रामदेव महतो नेकी.

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को एक महान संता सेनानी एवं भारतीय एकता एवं अखंडता का प्रतीक बताया. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री शहीद इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इस पावन अवसर पर संबोधित करते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को स्वतंत्र भारत के एकीकरण में उनकी महती भूमिका के विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इनके जैसे कोई भी होम मिनिस्टर आज तक नहीं हुआ है. तमाम वक्ताओं ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता के लिए इंदिरा गांधी ने शहीद हो गई.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button