ओपन टू ऑल प्रतियोगिता ग्रुप का फाइनल मुकाबला दिनांक 26 जनवरी को संध्या 6 बजे से खेला जाएगा

ओपन टू ऑल प्रतियोगिता ग्रुप का फाइनल मुकाबला दिनांक 26 जनवरी को संध्या 6 बजे से खेला जाएगा

पूर्णियां।

 

75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित गणतंत्र कप कैरमबोर्ड प्रतियोगिता ओपन टू ऑल प्रतियोगिता ग्रुप के द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला में तौफिक आलम ने एकतरफा मुकाबले में बब्लू डे को 29 -08 से हराकर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई।

 

50+ आयु वर्ग में सैयद जमाल हुसैन बनाम मो एजाज अहमद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक मैच चल रही है।

ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक सह आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि गणतंत्र कप कैरमबोर्ड प्रतियोगिता में खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों की उत्साह देखने लायक है। विभिन्न खेलों से युवाओं को जोड़ कर खेलों के प्रति जागरूक करने का प्रयास हम सभी कर रहे हैं।

द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला को देखने के लिए काफी संख्या में खेल प्रेमी गण आएं। और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया । और कहा जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। ताकि युवा पीढ़ी पढ़ाई-लिखाई के साथ – साथ खेलों में भी भाग ले सके। द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला एकतरफा रहा।

*50+ आयु वर्ग प्रतियोगिता में*

18 जनवरी एस एस प्रसाद “पिंटू” बनाम सैयद जमाल हुसैन।

19/01/2024:- मो एजाज अहमद बनाम एस एस प्रसाद “पिंटू”

20/01/2024:- फाइनल मुकाबला अंडर 14 बालक वर्ग में अरशद एजाज बनाम डेनियल।

21/01/2024:- जेबा एजाज बनाम विजेता अंडर 14 बालक वर्ग के बीच।

26/01/2024 को ओपन टू ऑल ग्रुप एवं 50+ आयु वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

मैच रेफरी की भूमिका मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन एवं मो नैयर अली निभा रहे हैं।

इस अवसर पर उपस्थित आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा,अजय कुमार सिन्हा, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, राजेश रंजन, एस एस प्रसाद “पिंटू” के साथ – साथ बड़ी संख्या संख्या में खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button