दूर देहात क्रिकेट टीम ने किया शील्ड पर कब्जा
दूर देहात क्रिकेट टीम ने किया शील्ड पर कब्जा

जे टी न्यूज,विभूतिपुर :- प्रखंड क्षेत्र के वदिया में खेले जा रहे क्रिकेट टूनामेंट में रोमांचक फाइनल मुकाबले में दूर देहात क्रिकेट टीम ने मैच जीतकर शील्ड पर कब्जा जमाया। कप्तान राम कुमार ने टॉस जीतकर झहुरा की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया दूर देहात टीम के शिवम के घातक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 8.3ओवर में 43 पर सिमट गयी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दूर देहात की टीम सौरव के 20 रन के बदौलत 8विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ दी मैच शिवम और मैन ऑफ़ दी सीरीज सौरव को दिया गया ।विजेता टीम को शील्ड एवं नगद राशि बिभूतिपुर विधानसभा संयोजक भाजपा नेता अरविन्द कुमार कुशवाहा एवं मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।इससे पूर्व टूर्नामेंट का उदघाटन स्थानीय BH जिला पार्षद अमन पराशर ने की। मौके पर दूर देहात क्रिकेट टीम के राज कुमार झा, सुमन कुमार राय, अनुभव कुमार, नरेंद्र पंडित आदि मौजूद थे ।


