घरों में रहें-सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें: जिलाधिकारी। तीन मई तक जारी है लाॅकडाउन।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें जिलेवासी।

जेटी०न्यूज़/शकील अहमद/बेतियाः जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि अगले तीन मई तक लाॅकडाउन जारी है, इसलिए सभी लोग अपने घरों में रहें, सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें। हमसभी को लाॅकडाउन का पालन अनिवार्य रूप से करना है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। लाॅकडाउन का पालन करके ही हम सभी कोरोना को हरा पायेंगे। जिलेवासी अगर लाॅकडाउन का पालन नहीं करेंगे तो बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। इसलिए अतिआवश्यक हो तभी अपने घरों से बाहर निकलें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।


उन्होंने कहा कि बैंक शाखाओं, ग्राहक सेवा केन्द्रों, सब्जी-फल बाजारों, मेडिकल स्टोर आदि जगहों पर भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन अनिवार्य रूप से करना है। लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई भी की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व एवं लाॅकडाउन के निमयों के पालन करने के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।

Related Articles

Back to top button