अवकाशोपरांत प्राचार्य को दी गई विदाई

अवकाशोपरांत प्राचार्य को दी गई विदाई


जेटीन्यूज/मधुबनी लदनियां प्रखंड के खाजेडीह स्थित एसएमजे काॅलेज के भूगोल विभाग में शुक्रवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन कर अवकाशप्राप्त प्राचार्य सह विभागाध्यक्ष भूगोल प्रो.रामप्रसाद सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में इनका सम्मान पाग, दोपटा, अंगवस्त्र, फूल माला आदि से सम्मानित किया गया। विभाग की ओर से 5100 रुपए भेंट स्वरूप नकद दिए गए। पूर्व प्राचार्य डाॅ.जगदीश प्रसाद ने सम्मानित करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की और इनके दीर्घायु होने की कामना की। लोगों ने उनके कार्यकाल में बढ़ाए गए मानदेय के लिए उनकी सराहना की। विधायक प्रतिनिधि रहते हुए उन्होंने काॅलेज के विकास में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. देव नारायण सिंह ने की।
मौके पर प्रो. नसीबलाल सिंह, प्रो. प्रो. उपेंद्र कुमार सिंह, डाॅ.शशिभूषण सिंह, प्रो. शंभू यादव, प्रो. राममूर्ति सिंह, प्रो.गौरीशंकर कामत, प्रो. कृष्ण देव राय, प्रो.शंभूनाथ झा, अशोक सिंह समेत अन्य कार्यरत कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button