पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर अभाविप ने निकला कैंडल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि*

 

जेटी न्यूज

 

बेगूसराय।पुलवामा हमले में शहीद हुये जवानों की द्वितीय बरसी पर अभाविप बखरी नगर इकाई के बैनर तले कैंडल मार्च निकाल कर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई .रविवार देर संध्या नगर उपाध्यक्ष राजेश राज के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्त्ता हाथों मे कैंडल लिए भारत माता की जय,पुलवामा के वीर शहीदों अमर रहे आदि नारों के साथ स्थानीय महादेव स्थान चौक से कैंडल मार्च नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय अंबेदकर चौक तक निकाला गया।मौके पर मौजूद अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस सिंह परमार ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों के प्रति यह राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा.पुलवामा हमले में 40 जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी.अभाविप शहीद परिवारों के साथ खड़ा है.नगर उपाध्यक्ष अनंत कुमार व यू आर कॉलेज संयुक्त सचिव अनुभव आनंद ने कहा कि पुलवामा हमला भारतीय लोकतंत्र का काला दिन था.यह हमला आज भी लोगों के जेहन में बसा है.हमले के तुरंत बाद आतंक परस्त देश पर सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत ने सशक्त देश के रूप में पहचान बनाई है. कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर अभाविप कार्यकताओं ने शहीद जवानों को याद किया.मौक़े पर पूर्व नगर उपाध्यक्ष जयशंकर जायसवाल,नगर सहमंत्री दिलखुश कुमार,प्रियांशु त्योहार,कोषाध्यक्ष-अनुराग केशरी,विकास मेहता,नगर छात्रा प्रमुख शिल्पी राठौड़,निक्की राठौड़ विश्व विद्यालय प्रतिनिधि रुकेश कुमार,अभिराज झा,नगर कार्यकारिणी सदस्य-सौरव कुमार,छोटू केशरी,सुमित,रितिक शास्त्री, रविन्द्र कुमार,अंकित सैनी,संघ के नगर कार्यवाह-दिपक सिंह,भाजयुमो के गौतम सिंह राठौड़,परवेज आलम,सत्यप्रकाश मोन्टी,रविन्द्र कुमार,अभिषेक कुमार,मुमताज,रवि पोद्दार,अभाविप के देवराज,विकाश,रितिक,आशीष,अमित राठौड़,नीरज सिंह,सोनू कुमार,अमोद कुमार,हरिनंदन कुमार,राजू कुमार,चंदन कुमार,राहुल झा,हिमांशु सैनी,अमित कुमार,अजित कुमार,सुमित कुमार, रौशन, गोलू, बंटी,समीर,प्रिंस आलम,ओम बाबू,दुर्गेश कुमार,मनीष कुमार,करमवीर,कृष्णा,आदि सैकड़ों छात्र मौजूद थे।

Website Editor :- Neha kumari

Related Articles

Back to top button