महागठबंधन संघर्ष समिति ” द्वारा बैंक बचाने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना समाप्त समस्तीपुर ,

बिहार सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर स्थित शाखा को जितवारपुर से हटा कर मुख्य शाखा के साथ मर्ज किए जानेे तथा पोस्ट ऑफिस को कॉलेज से हटाने के निर्णय के खिलाफ “महागठबंधन संघर्ष समिति” के बैनर तले समस्तीपुर कॉलेज परिसर में जारी “अनिश्चितकालीन धरना-सह -सत्याग्रह” कल मंगलवार को देर शाम समाप्त हो गया l धरना स्थल पर आंदोलनकारियों के साथ समस्तीपुर के अनुमंडलाधिकारी , आरक्षी उपाधीक्षक तथा अंचलाधिकारी के बीच वार्ता हुई l प्राचार्या द्वारा कॉलेज स्थित पोस्ट ऑफिस को वहां से हटाने के अपने निर्णय को वापस लिए जाने तथा पोस्ट ऑफिस को कॉलेज में यथावत रहने का पत्र जारी किया गया l

अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि कॉलेज स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा हेतु जिलाधिकारी महोदय ने बैंक के महाप्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक , अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, केन्द्रीय वित्त संयुक्त सचिव तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को पत्र लिखा है l अपने पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि कॉलेज परिसर में स्थित बैंक की शाखा बेहद पुरानी है l क्षेत्र के 05 पंचायतो के पेंशनधारियों को वर्षो से पेंशन इस शाखा से मिलती है l स्कूल तथा कॉलेज के छात्रों को भी इस शाखा से बेहद सुविधा होती है l हजारो स्थानीय ग्रामीणों का खाता भी इस शाखा में है l कई जनप्रतिनिधियों तथा संगठनो ने इस ओर आवश्यक पहल करने का आग्रह किया है l

अतः छात्र हित व स्थानीय ग्रामीण पेंशनधारियों के हित में कॉलेज शाखा को यथावत रखा जाना चाहिए ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न होने पाये l अंचलाधिकारी ने जिलाधिकारी के पत्र की एक प्रति आंदोलनकारियों को मुहैया कराया तथा आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया l वार्ता के उपरांत माकपा के वरीय नेता प्रोफेसर दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में एक बैठक हुई तथा आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया गया l तदुपरांत महागठबंधन के घटक दलों राजद , कांग्रेस , माकपा , भाकपा तथा भाकपा माले के नेताओं ने समस्तीपुर कॉलेज परिसर से जितवारपुर चांदनी चौक तक “विजय जुलुस ” निकाला तथा अपेक्षित सहयोग के लिए जिलाधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया l

मौके पर पूर्व शिक्षक रामउचित राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, माकपा नेता प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, रघुनाथ राय, उमेश कवि, रामलौलीन राय, राजद नेता रामविनोद पासवान , मनोज कुमार राय, भाकपा माले नेता अशोक राय, राजकुमार चौधरी , मोo ￰ऐनुल हक, राजू राय, जयंत कुमार , मनीषा कुमारी , सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डोमन राय, परमानन्द मिश्र, विश्वनाथ हजारी, अनिल तिवारी , मोo ￰नूर आलम , भाकपा अंचल मंत्री रामऔतार ठाकुर , समाजसेवी देवेन्द्र राय कमल, परमानन्द राय, अमरेश राय, प्रमोद कुमार पप्पू , जयलाल राय, इंद्रमणि राय, रामानन्द राय, संजय शर्मा , शिवनारायण सिंह , जामुन राय, मोo अजीजुर रहमान ताजू , रामाशीष राय, रामविलास राय, रामचन्द्र झा , हरिनंदन राय, राजनारायण राय, संगीता देवी , मीणा देवी , कुसमा देवी , रमेश राय, रामू  प्रसाद , अजय कुमार राय, लालबाबू पासवान , पप्पू कुमार , असमा खातून , हसीना देवी , रेहाना खातून , अमन कुमार , अनिल कुमार अल्ला , रविन्द्र कुमार रवि, ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , संदीप कुमार , रजनीश कुमार , गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button