तमंचे की नोक पर झंझारपुर के जेल गेट के पीछे बसे कॉलोनी में भीषण डकैती

मधुबनी। झंझारपुर अनुमंडल मुख्यालय के जनता कॉलेज के सामने जेल के दक्षिणी भाग में बसे नये कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रहने वाले शिक्षक दम्पत्ति के घर बीती देर रात दर्जन भर अज्ञात अपराधियों द्वारा भीषण डकैती कर लाखों की संपत्ति लूट लिये जाने का मामला सामने आया है। घटना लखनौर आरएस ओपी थाना की बेहट उतरी पंचायत के वार्ड 5 अब नगर परिषद झंझारपुर का बताया गया है। गृहस्वामी शिक्षक हरेकृष्ण महतो ने बताया कि सोमवार की देर रात पत्नी व एक बच्ची के साथ घर में सो रहे थे। अचानक रात करीब दो बजे के आसपास सात-आठ की संख्या में अपराधियों ने मेन गेट को तोड़कर घर में प्रवेश कर गये। शिक्षक दम्पत्ति के चेहरे को ढंककर एवं बांधकर तांडव मचाते हुए घंटे भर लूटपाट करते हुए भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित गृहस्वामी शिक्षक थाना क्षेत्र के हरभंगा गांव के निवासी हैं। शिक्षक हरेकृष्ण महतो मधेपुर प्रखंड के बकुआ में प्राथमिक विद्यालय में वहीं शिक्षिका पत्नी सुधीरा देवी दीप गांव के एक स्कूल में कार्यरत हैं। अपराधियों ने हथियार के बल पर शिक्षक दम्पत्ति को बंधक बनाकर गोदरेज, ट्रंक का चाभी लेकर करीब एक घंटा तक लूटपाट करते हुए 25 हजार नगद, 5 लाख से ऊपर का आभूषण समेत कीमती कपड़ा आदि सामान लेकर फरार हो गया। वारदात के समय सभी अपराधी मास्क लगाए हुआ था और आपस मे मैथिली हिंदी में बात कर रहा था। अपराधी अपने साथ मोबाइल फोन भी लेकर चलते बना। पुलिस मोबाइल नम्बर को लेकर लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। दो नम्बर ऑफ है जबकि एक खुला है। पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है। बताते चलें कि कुछ महीने पूर्व थाना क्षेत्र के डुबर बोना में एक दरोगा के घर अपराधियों ने डकैती काण्ड को अंजाम दिया था। इसी मोहल्ले में अमेजन कम्पनी के कर्मी से भी लूटपाट की घटना घटी थी। एक बार फिर अपराधियों ने इसी मोहल्ले को निशाना बनाते हुए डकैती काण्ड को अंजाम दिया है। आरएस ओपी पुलिस के सामने अपराधियों ने खुली चुनौती दे रखा है। एक काण्ड का उदभेदन भी नहीं कर पाती तब तक दूसरी घटना घटित हो जाती है। घटना की सूचना पर झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद और थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गये हैं। डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि अनुसंधान के लिए तकनीकी सेल को बुलाया गया है। उन्होंने शीघ्र ही अपराधियों के पुलिस गिरफ्त में होने की बात कही। ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि गृहस्वामी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

अरुण कुमार/जेटी न्यूज

Related Articles

Back to top button