सीपीएम बिस्फी लोकल कमिटी ने जनवितरण प्रणाली के मांगों के समर्थन में पुतला दहन किया
सरकार सम्मानजनक समक्षौता करे
सीपीएम बिस्फी लोकल कमिटी ने जनवितरण प्रणाली के मांगों के समर्थन में पुतला दहन किया। सरकार सम्मानजनक समक्षौता करे – मनोज
जे टी न्यूज़ बिस्फी ( रंधीर यादव ) आज भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीएम बिस्फी लोकल कमिटी ने जोरदार नारेबाजी के साथ सरकार का पुतला दहन किया। पुतला दहन स्थल पर सभा का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता बिन्दु यादव ने किया,सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने सरकार पर खुब बरसे उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता आज कई दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन सरकार के हठधर्मिता के चलते समक्षौता नहीं हो पा रहा है, जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के मांगों पर अविलंब सरकार विचार कर सम्मानजनक समक्षौता करे और केरल के तर्ज़ पर जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को सरकार सुविधा उपलब्ध करावे। सीपीएम जनवितरण विक्रेताओं के मांगें मानने तक सीपीएम संघर्ष करता रहेगा, प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई करने से परहेज़ करें और उनके सभी मांगों को अविलंब पुरा करे, सबसे ज्यादा जनवितरण विक्रेताओं को दोहन किया जा रहा है,उनको सम्मानजनक वेतन दिया जाना चाहिए। सभा को बाबूलाल महतो, रनवीर कुमार,मो.फैजी,मो.मजनु, पप्पू कुमार,प्रकाश झा, संजय कुमार रंजन कुमार, अरुण कुमार, लालू प्रसाद,शोभा देवी,जय प्रकाश यादव, मो.असगर, मो.सादाब,
प्रमोद शर्मा,कोनेन अहमद, सुमित्रा देवी, महेश सहनी एवं बरी संख्या मे लोग उपस्थित थे



