डाॅ० राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति ने देश में लॅाक डाउन बढ़ाये जाने को देखते हुये विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य तीन मई तक किया गया स्थगित…।
ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर::- डॅा० राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॅा० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने देश में लाॅक डाउन बढ़ाये जाने को देखते हुये विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य तीन मई तक स्थगित कर दिया है। कुलपति डाॅ० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को लाॅक डाउन का कड़ाई से पालन करना चाहिये। विश्वविद्यालय में तीन से ज्यादा लोगो को एक साथ घूमने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही कहा गया है कि विश्वविद्यालय परिवार के लोग अपने घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें। बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क या गमछे का उपयोग करें। विश्वविद्यालय नें आवश्यक सेवा जैसे कि अस्पताल, सुरक्षा, डेयरी सुचारु रूप से कार्य करते रहेंगे। कुलपति डाॅ० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने छात्रों से अपील की है कि वे विश्वविद्यालय के वेबसाईट के संपर्क में बने रहें तथा अपने शिक्षकों से लगातार संपर्क करते रहें। डाॅ० श्रीवास्तव ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है और कहा है कि लोगों को अपनी बीमारी और ट्रैवल हिस्ट्री छुपानी नहीं चाहिए।