कुशल व आत्मनिर्भर युवाओं के साथ निशिकांत करेंगे आत्मनिर्भर बिहार का निर्माण : रेणुका सिंह


समस्तीपुर । हर गुजरते वक्त के साथ बिहार की फिजां में चुनावी खुमार चढने लगा है। छोटी-बड़ी सभी राजनीतिक पार्टियां अगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारी में जुट गई हैं। ऐसे में बिहार में सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक बदलाव की उम्मीद बन कर उभरे यूथ आइकॉन युवा उद्यमी और समाजसेवी निशिकांत सिन्हा अपनी धरती अपने बिहार राज्य के विकास और उन्नति के लिए अलग-अलग जिलों में जन आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को ना सिर्फ संबोधित कर रहे हैं बल्कि बिहार में सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक बदलाव लाने के अपने लक्ष्य की राह पर आगे बढ़ते जा रहे हैं। संवाददाता सेएक आकस्मिक निजी मुलाकात के दौरान श्री सिन्हा की संपर्क पदाधिकारी रेणुका सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में उन्होंने रविवार 9 फरवरी 2025 को गौतम बुद्ध की धरती गया में भव्य रोड शो और गया कॉलेज के खेल मैदान में जन आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। श्रीमति सिंह ने बताया कि बिहार में बदलाव की बयार लेकर आए युवा उद्यमी और समाजसेवी श्री सिन्हा ने गया की जनता में कहा कि वो यहां लोगों को नौकरी देने का वादा नहीं करेंगे, बल्कि कुशल एवं विशेषज्ञ युवाओं की टीम तैयार कर विकसित एवं रोजगार की खान बिहार का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार से श्रम और प्रतिभा का पलायन पूरी तरह से खत्म करने केलिए श्री सिन्हा अपने बिहार को स्किल डेवलपमेंट का तोहफा देंगे। ताकि लोग अपनी धरती अपने बिहार में ही उद्योग स्थापित कर अन्य राज्यों के युवाओं को भी रोजगार दे सकें। उन्होंने कहा कि हम शिक्षा में आधुनिक तकनीक का समावेश कर शिक्षा के स्तर को ऊँचा करेंगे। जन जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएंगे। आधी आबादी को उनका हक दिलाएंगे, बिहार के किन्नरों को ना सिर्फ समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेंगे बल्कि उनके लिए योजनाएं भी लाएंगे। श्री सिन्हा ने कहा कि वो बिहार की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने का काम भी करेंगे। इस अवसर पर निशिकांत सिन्हा की एक झलक देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी पड़ी थी।

Related Articles

Back to top button