बीडीओ ने सरकारी योजनाओं को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
बीडीओ ने सरकारी योजनाओं को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी महादलित टोला में जन जागरूकता कार्यक्रम जयनगर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व आयोजित किया गया।जिसमें बिहार सरकार के विभिन्न लोक कल्याण-कारी योजना तथा ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत योजनों का लाभ लोकहित में क्रियान्वयन हेतु लोगों को जागरूक किया गया।बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र परिवारों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। सभी आम नागरिकों को किसी विर्चोलिया के झॉसें में नहीं आना है तथा किसी व्यक्ति को अवैध राशि नहीं देना सभी घरों में शौचालय निर्माण तथा अपने-अपने आस-पड़ोस की साफ-सफाई बनाए रखें,अपने-अपने बच्चों को नियमित रूप से ऑगनवाड़ी विद्यालय ससमय भेजें,लोगों को किसी प्रकार की मादक पदार्थ अथवा नशा नहीं करने का अनुरोध किया गया।इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास पर्यवेक्षक अंशू माला,ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक,सिंह,विकास मित्र सहित अन्य लोग मौजूद थें।

