मानसी मे खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव से आत्मीय मुलाकात

मानसी मे खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव से आत्मीय मुलाकात जे टी न्यूज, खगड़िया: मानसी मे खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव से आत्मीय मुलाकात किया ।इस दौरान पुर्वी ठाठा मे अवस्थित हाईस्कूल के जमीन को अतिक्रमण से मुक्त तय कराकर अंचलाधिकारी मानसी से एन, ओ,सी, दिलाने हेतु पहल करने का आग्रह किया । विधायक द्वारा बताया गया कि इस पर पहल किया जायेगा और शीघ्र ही अंचलाधिकारी मानसी द्वारा दंडाधिकारी की मांग को पुरा कराया जायेगा ।अनुमंडलाधिकारी ,खगडिया से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कराकर सरकारी अमीन से मापी कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा ।ताकि एन,ओ,सी, प्राप्त कर भवन निर्माण हो सके ।

Related Articles

Back to top button