**विश्वविद्यालय परिसर में पुसा पुलिस द्वारा 30 चक्र गोली चलाए जाने की खबर है. छात्र की मौत से छात्रों में आक्रोश**

**विश्वविद्यालय परिसर में पुसा पुलिस द्वारा 30 चक्र गोली चलाए जाने की खबर है. छात्र की मौत से छात्रों में आक्रोश**

 

 

पुसा ::डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के छात्र दवा के अभाव में छात्र ने तोड़ा दम. छात्रों ने बताया कि 2 घंटे तक बिना इलाज के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में रखे जाने के बाद मुजफ्फरपुर रेफर किए जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर जेल चौक के पास छात्र ने तोड़ा दम. विद्यालय प्रशासन छात्रों को नहीं प्रवेश करने देते विश्वविद्यालय परिसर में. मृतक छात्र के परिवार जनों की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं दिए जाने के कारण छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है. तत्काल जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने की है. कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय के थाना प्रभारी द्वारा छात्रों के साथ बदसलूकी किए जाने का भी मामला प्रकाश में आया था. छात्र के मौत के बाद विश्वविद्यालय में सन्नाटा और दहशत का माहौल की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

इस बीच रा अवधि रात्रि 12:00 1:00 बजे के बीच में पुलिस द्वारा फायरिंग किए जाने की भी समाचार प्राप्त हो रहे हैं क्योंकि छात्रों अपने मृतक साथियों के शव को लेकर विश्वविद्यालय परिसर आए थे छात्रों को आते ही देख पुलिस ने जम के पानी का बचाव किया और 30 चक्र गोली चलाने की भी सूचना है. आप तो विश्वविद्यालय परिसर में अच्छे डॉक्टर की पदस्थापन की मांग को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में शव के साथ बैठे थे. लगभग 12:00 बजे छात्रों ने जिला प्रशासन को फोन किया तो ना तो एसपी के यहां से कोई रिस्पांस मिला और ना ही डीएम के यहां से इस घटना को लेकर छात्रों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है. छात्रावास खाली करने का कुलपति का आदेश.

Related Articles

Back to top button