जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई
जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई

जे टी न्यूज, सीतामढ़ी: श्री रिची पाण्डेय, जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोक थाम से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई, जिसमें वन प्रमंडल पदाधिकारी, सीतामढ़ी डा० अमिता राज, उप विकास आयुक्त सीतामढ़ी, श्री मनन राम एवं जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति तथा एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोकथाम से संबंधित टास्क फोर्स के अन्य सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी द्वारा बैठक में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोकथाम से संबंधित टास्क फोर्स के उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए सर्व प्रथम नमामि गंगे परियोजना के मुख्य उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए ,गंगा नदी के प्रदूषित करने वाली सीतामढ़ी से होकर बहने वाली सहायक नदियों यथा:– बागमती नदी एवं लखनदेई नदी की धारा को अवरोध रहित एवं प्रदूषण मुक्त रखते हुए सतत् प्रवाहमान बनाये रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश सभी सदस्यों को दिया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सहभागिता से अधिक से अधिक पौधारोपण कराने का निर्देश भी सभी सदस्यों को दिया गया। बैठक में गंगा एवं सहायक नदियों के तटबंधों का सुदृढ़ीकरण एवं पुराने घाटों का जिर्णोद्धार, गंगा के सहायक नदियों के किनारे स्थित शहरों में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य, गंगा एवं सहायक नदियों किनारे पौधा रोपण कार्य ,गंगा के सहायक नदियों में गिरने वाले गंदे नालों के पानी के निस्तारण की व्यवस्था ,विभिन्न संगठन एवं संस्थाओं के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन इत्यादि बिंदुओं पर विमर्श किया गया और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त केआलोक में प्रस्ताव देना सुनिश्चित करें ताकि इसके आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोक-थाम से संबंधित टास्क फोर्स के सदस्यों को एकल उपयोग प्लास्टिक के रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान चलाने एवं पॉलीथीन कैरी बैग के थोक विक्रेताओं के यहाँ सघन छापेमारी कर सीतामढी जिला में एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोकथाम को सफल बनाने हेतु हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने उपस्थित विभिन्न विभागों खासकर नगर निगम एवं विभिन्न नगर निकायों के पदाधिकारियों को इस आशय का सख्त निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी, द्वारा वायु प्रदुषण एवं ध्वनी प्रदुषण के विषयों पर भी चर्चा किया गया। अंत में पर्यावरण संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी संबंधित विभागों से किये गये कार्यों का ससमय प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।


