कोविड टीकाकरण एवं टेलीमेडिसिन की सफलता हेतु प्रखंड के सोलह पंचायतों में आम सभा का किया गया आयोजन

कोविड टीकाकरण एवं टेलीमेडिसिन की सफलता हेतु प्रखंड के सोलह पंचायतों में आम सभा का किया गया आयोजन

जे टी न्यूज

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी के आदेश के आलोक में आज दिनांक – 22.02.2022 को कोविड टीकाकरण एवं टेलीमेडिसिन के सफलता हेतु प्रखंड के सोलह पंचायतों में आम सभा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत आमोदेई पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमोदेई उर्दू में मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आम सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ प्रहस्त कुमार ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो व्यक्ति कोविड-19 का प्रथम व द्वितीय डोज नहीं लिए हैं उनका टीकाकरण कराया जाए। और जो व्यक्ति प्रथम डोज ले चुके हैं उन्हें द्वितीय डोज दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी प्रथम व द्वितीय डोज दिया जा रहा है, उन्हें भी प्रेरित कर उक्त दोनों डोज दिलाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के जो व्यक्ति प्रथम एवं द्वितीय डोज ले चुके हैं और द्वितीय डोज के 9 महीना भी चुके हैं उन्हें तृतीय डोज भी दिला दिया जाए।

मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरत चंद्र शर्मा, यूनिसेफ से जिला कोर्डिनेटर डॉ. धर्मेंद्र कुमार, नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रहस्त कुमार, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा, सुशान्त कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक गौतम पांडेय , यूनिसेफ के बी.एम.सी रवि कुमार, आशा फैसिलिटेटर उमरा खातून, आशा माजदा खातून, जायदा खातून, रामरती देवी, संजू देवी, जहाँ आरा, सभी वार्ड सदस्य, सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button