डाॅ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय मेला शुरू, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने किया उद्घाटन
डाॅ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय मेला शुरू, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने किया उद्घाटन
जेटी न्यूज।
समस्तीपुर । शनिवार को डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविधालय स्थित खेल मैदान में जलवायु अनुकूल कृषि विकसित भारत की ओर विषयक तीन दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले मुख्य अतिथि श्री हजारी ने कुलपति डाॅ पीएस पाण्डेय एवं अन्य अतिथियों के साथ फीता काट कर मेला का उद्घाटन किया। तदुपरांत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं कृषि उत्पादों से जुडी कंपनियों के करीब 190 स्टाॅलों पर लगाये गये प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न तकनीकों व कृषि उत्पादों का अवलोकन करते हुए उनके बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ साथ किसानों एवं संबंधित वैज्ञानिकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। पुनः मुख्य पांडाल में पहुंचे जहां डाॅ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मंचासीन हुए। जहां विश्वविद्यालय कुलगीत के प्रसारण के बाद कुलपति ने मुख्य अतिथि सहित तमाम आगत अतिथियों का मिथिला की परंपरा के अनुसार शाॅल, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं उपहार प्रदान कर स्वागत किया। तदुपरांत जलवायू अनुकूल कृषि से विकसित भारत की ओर विषयक सेमिनार का कुलपति व आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, सुधांशु शेखर दास, गिरीश कुमार चैधरी, सुनील पाड़ीक, पटना विवि के कुलपति डॉ एके सिंह, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ मयंक राय सहित अन्य अतिथियों ने भी किसानो को संबोधित किया। मौके पर आयोजन सचिव डॉ रत्नेश कुमार झा, डीन फीसरीज डाॅ पीपी श्रीवास्तव कुल सचिव मृत्युंजय कुमार, डाॅ पीपी सिंह, डाॅ उषा सिंह, डाॅ बिनीता सतपथी आदि मौजूद थे।