लाखो रुपए का फर्जीवाड़ा का आरोपी मकान मालिक गिरफ्तार 

लाखो रुपए का फर्जीवाड़ा का आरोपी मकान मालिक गिरफ्तार 

जे टी न्यूज़, दरभंगा/सिंहवाड़ा: सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी बाजार में संचालित समृद्धि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों द्वारा कार्यलय को बंद कर ग्राहकों का लाखों रूपये लेकर फरार व फर्जीवाङा मामले में गिरफ्तार आरोपी स्थानीय सलमान मार्केट कॉम्प्लेक्स के मालिक मोहम्मद शमीम को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।घटना को लेकर कंसी निवासी प्रियंका कुमारी चौधरी व मुन्नी देवी सहित दर्जनों ग्राहक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अंकित कांड में कहा है कि संचालित समृद्धि फाइनेंस (लोन ग्रुप) में दो महिला ग्रुप है जो आपस में पैसा लेन देन का कार्य कर अलग अलग 31,140 रूपये ले लिया।सलमा कॉम्पलेक्स के मालिक शमीम के द्वारा विश्वास दिलाया गया कि इन लोगों को जानता हुं।मेरे आदमी हैं ।मै मकान छोड़कर नहीं भागुंगा आप सभी निश्चिंत होकर जाइए चार घंटा में पैसा चला जाएगा।26 घंटे बीत जाने के बाद किसी ग्राहक के एकाउंट में राशि नहीं आया।जब महिला ग्राहक द्वारा पैसे की मांगने पर शमीम व उसके बेटे ने गाली-गलौच व मारपीट की।महिलाओं को जबङन तीन मिनट तक बंद कर पैसा देने से इंकार कर दिया।थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज आरोपी शमीम को न्यायिक हिरासत भेज जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

मालूम हो कि इस मामले में माइक्रो फाइनेंस कार्यालय में ताला बंदी व बैंक कर्मी के फरार होने की सूचना पर महिला पुरूष खाता धारी ने मकान मालिक को बंधक बनाने के साथ स्थानीय थाना पहुंचकर शुक्रवार को आक्रोश व्यक्त कर हंगामा के साथ आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।महिला ग्राहक का कहना था कि मकान मालिक मोहम्मद शमीम अहमद की मिली भगत से षड्यंत्र कर फर्जी ठंग से फाइनेंस कंपनी खोलकर बङे पैमाने पर रुपये का गबन कर कंपनी को रातों रात भगा दिया।

Related Articles

Back to top button