होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर सुनील मिश्रा का निधन

होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर सुनील मिश्रा का निधन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: उजियारपुर प्रखंड के मालती पंचायत के निवासी व होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर सुनील मिश्रा का निधन आज सुबह IGIMS पटना में हो गया l वे लगभग 48 वर्ष के थे तथा विगत 01 सप्ताह से बीमार थे l वे युवा राजद के सचिव भी रह चुके थे l उनके निधन की खबर से उजियारपुर प्रखंड में शोक की लहर है l उनके निधन पर बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने शोक संदेश में कहा है कि सुनील जी बेहद विन्रम स्वभाव के थे l उनके निधन की खबर से वे बेहद मर्माहत है l वर्ष 2001 से 2004 तक उन्होंने मेरे साथ युवा राजद में संगठन की मजबूती हेतु अपनी सक्रिय भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया था l वे गरीबों तथा जरूरतमंदों की सदैव मदद किया करते थे l उन्होंने कहा कि डॉक्टर सुनील जी एक लोकप्रिय समाजसेवी, चर्चित चिकित्सक तथा कौमी एकता के प्रतीक के रूप में सदैव याद आते रहेंगे l डॉक्टर सुनील मिश्रा के निधन पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव मोo परवेज आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद राय, पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच सुनील सिंह, मुखिया जागेश्वर बैठा, समाजसेवी मोo इकबाल युसुफ अरशी, समाजसेवी डॉक्टर रामपुकार सिंह, लोजपा नेता नीरज भारद्वाज, अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन, समाजसेवी पंकज कुमार ठाकुर, मोo रोहुल्लाह खान गुड्डू, मनोज कुमार राय, मोo अकबर अली, रंजीत कुमार रंभू, ईo राजेश कुमार राय, डॉक्टर उत्तम राय, नृपेन्द्र कुमार, राकेश मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, कुंदन मिश्रा, मनोज मिश्रा आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है l

Related Articles

Back to top button