*पूर्व सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रत्याशी प्रिंस राज ने नामांकन दाखिल किया। राजकुमार राय/रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
राजकुमार राय/रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले में सुरक्षित 23 लोकसभा उपनिर्वाचन 2019 का नामांकन के अंतिम दिन आज समस्तीपुर के लोकप्रिय पूर्व सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के पुत्र सह लोजपा एनडीए प्रत्याशी माननीय प्रिंस राज पासवान ने अपना लोकसभा सांसद उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल किया।
*यूट्यूब चैनल देखने के लिए लाइक, शेयर और कमेंट जरूर-जरूर करें।*
वहीँ नामांकन दाखिला करने के बाद एनडीए प्रत्याशी प्रिंस राज पासवान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सांसद बनकर अपने स्वर्गीय पिता जी के सपने को पूरा करूँगा और पूरे आशा और विश्वास के साथ उनके संसदीय क्षेत्र के बचे हुए कार्य को पूरा करूँगा।
*https://youtu.be/VKxZJ_nmDlI
यूटब चैनल देखने के लिए लाइक, शेयर और कमेंट जरूर जरूर करें।
इस मौके पर लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री माननीय रामविलास पासवान के युवा सम्राट जमुई के सांसद चिराग पासवान, हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस, वैशाली के सांसद श्रीमती वीणा देवी, नवादा के सांसद चंदन सिंह, गोविंदगंज के लोजपा विधायक राजू तिवारी, नवादा के पुर्व सांसद श्रीमती विणा सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमरण सिंह, जदयु जिला अध्यक्ष श्रीमती अश्वमेघ देवी, पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान, लोजपा युवा नेता राजा पासवान, लोजपा नेता राजीव कुमार, लोजपा नेता उमाशंकर मिश्रा, निरज भारद्वाज, पशु प्रेमी महेन्द्र प्रधान, धिरज ठाकुर, समस्तीपुर युवा प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार, धिरज झा, गोपाल ठाकुर सहित हजारों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।