काॅलेज बंद अध्ययन केन्द्र चालू यह मुमकिन है समस्तीपूर में काॅलेज कर्मियों ने एसीएस को लिखा पत्र

काॅलेज बंद अध्ययन केन्द्र चालू यह मुमकिन है समस्तीपूर में काॅलेज कर्मियों ने एसीएस को लिखा पत्र

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : स्टेशन रोड समस्तीपुर स्थित मिल्लत एकेडमी परिसर में मिल्लत कस्तूरबा महिला महाविद्यालय के नाम पर अवैध तरीके से मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय से बी.लिस आदि का कोर्स संचालित किया जा रहा है। इस तरह सैकड़ो छात्रों के भविष्य से खिलवाड किया जा रहा है। हालिया कुछ साल पुर्व तक इसी विश्वविद्यालय से स्नातक आदि भी कराया जाता रहा है। इस ओर एसीएस शिक्षा विभाग का ध्यानाकर्षण कराते हुए मिल्लत कस्तूरबा महिला महाविद्यालय के शिक्षा कर्मियों ने समुचित जांच कराने की गुहार लगाई है। एसीएस को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा है कि इस परिसर में मौलाना आजाद नेशनल यूनिवर्सिटी सहित कई संस्थानो का अध्ययन केन्द्र भी यहां संचालित होता रहा है। और मिल्लत एजुकेशन सोसाईटी के सचिव सीना ठोक कर कहते हैं कि मै मिल्लत कस्तूरबा का या उनके कर्मियों का एक रूपया नहीं जानता हूं। काॅलेज कर्मियों ने एसीएस को अवगत कराते हुए लिखा है कि मिल्लत कस्तूरबा गांधी महिला काॅलेज, मिल्लत एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा सन् 1986 से संचालित है। जिसे, एसआईटी के निरीक्षण में कथित रूप से तय मानक के अनुरूप नहीं पाये जाने का कारण बता कर एकदम से कोड रद्द कर काॅलेज को बंद कर दिया गया। इसके बावजूद सोसाइटी के वर्तमान सचिव एजाज हुसैन (जो स्वयं खतुआहा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं) के निर्देशन में बंद हो चुके मिल्लत कस्तूरबा गांधी महिला महाविद्यालय के नाम पर अवैध तरीके से मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साईंस का अध्ययन केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। साथ ही इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सबसे पुराने कर्मी की संलिप्तता के बारे में भी जानकारी दी है। जो हर सरकारी गतिविधि की जानकारी उन्हें पहुंचाते हैं। यही कारण है कि मिल्लत कस्तूरबा महिला काॅलेज से संबंधित विभागीय आदेश निर्देश श्री हुसैन केलिए कोई मायने नहीं रखता। क्योंकि प्रीतम जी की कृपा से वे गंतव्य तक पहुंचते ही नहीं। गौरतलब है कि उक्त कर्मी विगत दस से अधिक वर्षों से एक ही कार्यालय में जमे हैं, उनकी पहुंच काफी उपर तक बताई जाती है।

Related Articles

Back to top button