पिस्टल के बल पर सीएसपी संचालक से लाखों की लूट

पिस्टल के बल पर सीएसपी संचालक से लाखों की लूटजे टी न्यूज, शिवहर / सीतामढ़ी :जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के लालगढ़ गोवास पेट्रोल पंप के पास आज शाम बेखौफ अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से रूपये लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि लालगढ़ गोवास गांव निवासी अर्जुन पासवान लालगढ़ चौक पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सीएसीपी चलाता है। जो आज कहतरवा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच से 4 लाख 85 हजार रुपए निकासी कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान एक अपाचे पर सवार 3 अपराधियों ने पिस्टल के बल पर पैसा लूटकर देल्हो की तरफ फरार हो गया। घटना के सूचना पर एसडीपीओ सुशील कुमार थाना अध्यक्ष सहित पुलिस बल पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button