*सीपीआईएम के पश्चिम चंपारण जिला मंत्री प्रभु राज नारायण राव ने टॉस उछाल कर मैच का शुभारंभ किया।*

जेटी न्यूज।
*बेतिया/पश्चिम चम्पारण*:- चनपटिया प्रखंड के छरद वाली गांव में शहंशाह क्रिकेट मैदान में पिछले 15 दिनों से चल रहे लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बेहरा और छरदवाली क्रिकेट टीम के बीच में खेला गया । सबसे पहले सीपीआईएम के पश्चिम चंपारण जिला मंत्री प्रभु राज नारायण राव ने टॉस उछाल कर मैच का शुभारंभ किया । मैच प्रारंभ से ही आकर्षक खेल दिखने लगा । देखा गया कि खेल के अंतिम क्षण तक मैच रोचक रहा। अंत में बेहरा की टीम काफी कांटे की टक्कर में जीत गई । हजारों की तादाद में दर्शकों के बीच जीती हुई टीम को सीपीआईएम के जिला मंत्री प्रभुराज नारायण राव ने कप दिया ।

साथ ही बेहरा के तमाम खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया। खेल के कॉमेंटेटर और रेफरी , अंपायर को मेडल प्रदान किया । जबकि उपविजेता टीम छरदवाली के खिलाड़ियों को किसान सभा के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ने मेडल से नवाजा । खेल मैदान में पंचायत के मुखिया रिंकू ओझा भी टीम को कप प्रदान किया । इस मौके पर चनपटिया लोकल कमेटी के मंत्री जगन्नाथ प्रसाद यादव , सीपीआईएम जिला कमेटी के सदस्य और खेल के आयोजक मोहम्मद वहीद , शाखा मंत्री मोहम्मद सहीम , खुर्शीद ,रजुल अंसारी , दोवा हकीम , राजू बैठा आदि अनेक लोगों ने खेल में अपनी सक्रियता दिखाई।।

Related Articles

Back to top button