रंगदारी मांगने को लेकर मामला दर्ज

वीरपुर बेगूसराय :-

वीरपुर थाना क्षेत्र के पबड़ा ढाब निवाशी ललन सिंह ने वीरपुर थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि 11मई के रात्रि करीब समय आठ बजे अपना ट्रैक्टर लेकर अपने गांव पबड़ा ढाब जा रहे थे इसी बीच मुजफ्फरा बाजार इंद्रा चौक के पास रामयतन महतों, विकास महतों, अमरजीत कुमार, विपिन कुमार, रोहित कुमार, कुन्दन कुमार, राजेश कुमार, लक्ष्मण कुमार समेत दस व्यक्ति सभी भवानन्दपुर के निवाशी हैं जो मेरे ट्रैक्टर के आगे आकर पहले रोक दिया फिर भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए मेरा ट्रैक्टर के हेड लाइट, बैक लाइट एवं शीशा को क्षति ग्रस्त कर दिया एवं चालीस हजार रुपये मेरा जेब से निकाल लिया।एवं रंगदारी टैक्स की मांग किया।एक माह पुर्व भी रामयतन महतों के द्वारा रंगदारी टैक्स मांगी गई थी जिसे हम नही दिए थे।इसके द्वारा बार बार कहा जा रहा है कि इस रास्ते से अगर जाएगा तो टैक्स देना ही पड़ेगा जब कि मेरे गांव का मार्केट का रास्ता सिर्फ और सिर्फ यही है।इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया है कि आवेदन मिला है आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button