इस दुख की घड़ी में जनता के साथ जुमलेबाजी ना करे सरकार।

जेटी न्यूज़ रंजीत कुमार

पटना:- राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक ओम प्रकाश पासवान ने एक बयान जारी कर कहा है कि कोरोना की महामारी से बिहार के तमाम लोग अपने घर में दिनांक 22/03 /2020 से अभी तक बंद रहकर प्रधानमंत्री के वक्तव्य का पालन कर रहा है। लेकिन बिहार के गरीब दैनिक मजदूरों को अभी तक खाने के लिए राशन भी सुचारू रूप से किसी भी जिले में नहीं मिल रहा है। क्या ताली बजाने से या मोमबत्ती दिया जलाने से क्रोना महामारी भाग जाएगा। पासवान ने कहा है कि अभी तक दिल्ली से ना कोई विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम आई है, और ना ही बिहार में महामारी रोकने के लिए कोई दवा, ना ही बिहार सरकार के मांग के मुताबिक पीपीइ किट और वेंटिलेटर भी ना के बराबर उपलब्ध कराई गई है । इससे बिहार के तमाम लोग 2014 से 2019 के जुमलेबाजी को देखकर और इतने बड़े माहवारी में भी देश की जनता के साथ जुमलेबाजी की जा रही है। वहीँ पासवान ने कहा है कि इस कोरोना महामारी जैसे विपत्ति में जनता के साथ जुमलेबाजी ना की जाए। अधिक से अधिक मात्रा में पीपीपी किट और वेंटिलेटर की मंगा कर रखा जाए।

Related Articles

Back to top button