एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में नेपाली शराब को किया जप्त
जे टी न्यूज़, जयनगर :
सशस्त्र सीमा बल ने विशेष नाका एवं चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान नेपाल से भारत में हो रही अवैध तस्करी के खिलाफ दो अलग-अलग अभियानों को अंजाम देते हुए कुल 484 लीटर शराब 01 मोटरसाइकिल को जब्त किया। इन कार्रवाइयों में तस्करों की गिरफ्तार नहीं हो पाई है। पहला मामला–पिपरौन
स्थान: बीपी नंबर 284/17 के निकट 200 मी भारतीय क्षेत्र में दूसरा मामला–मधवापुर।
स्थान बीपी नंबर 295/02 के निकट 10 मी भारतीय क्षेत्र में जब्त की गई वस्तुओं का विवरण 1.नेपाली शराब (सोफी)300ml=1560बोतल
2.नेपाली शराब (McDowell’s No.1)375ml = 24 बोतल 3. Royal Blue: 180ml =23 बोतल 4.AC Black 375ml=10बोतल 5 मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर) BR 30AJ 1237 जब्त किए गए शराब एवं बरामद मोटरसाइकिल को कानूनी प्रक्रिया के तहत संबंधित पुलिस स्टेशन हरलाखी एवं थाना मधवापुर को सौंप दिया गया है ।
SSB सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और अवैध तस्करी को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी,सशस्त्र सीमा बल,जयनगर ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा यह अभियान तस्करी गतिविधियों पर लगाम लगाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।

