कुम्भ यात्रा को लेकर समस्तीपुर मंडल भीड़ नियंत्रण में सफल, चलाई गई 14 कुंभ स्पेशल ट्रेन

कुम्भ यात्रा को लेकर समस्तीपुर मंडल भीड़ नियंत्रण में सफल, चलाई गई 14 कुंभ स्पेशल ट्रेन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : विगत 10 दिनों में समस्तीपुर मंडल ने 14 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई है, जिससे बड़ी संख्या में कुंभ जाने वाले यात्री सुगमता से यात्रा कर पाए। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सुखद यात्रा मुस्कान के साथ स्लोगन को साकार करने केलिए समस्तीपुर रेल मंडल सतत प्रयत्नशील है। इसकेलिए निरन्तर प्रमुख स्टेशनों यथा जयनगर, रक्सौल, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधुबनी इत्यादि में वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में कुल 720 वॉलिंटियर, टिकट चेकिंग कर्मी एवं आरपीएफ बल, भीड़ पर नजर बनाएं हुए हैं। साथ ही मंडल द्वारा दिनांक 10.2.25 से वार रूम भी सक्रिय है, जिसके माध्यम से प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, एफ ओबी,, एस्केलेटर, लिफ्ट इत्यादि का वरीय पर्यवेक्षकों की टीम द्वारा निरन्तर 24*7 लाइव निरीक्षण किया जा रहा है ।

इसके अतिरिक्त SDRF की टीम, स्थानीय पुलिस बल की तैनाती भी इन स्टेशनों पर सुनिश्चित की गई है। जिससे प्रामाणिक यात्रियों को व्यवस्थित रूप से होल्डिंग एरिया/ पंडाल की तरफ अग्रसरित किया जाता है।

मंडल द्वारा निरन्तर और समन्वित प्रयास से यात्रियों की भीड़ नियंत्रित है। फिलहाल दिनांक 19.2.25 को कोई कुंभ स्पेशल ट्रेनें परिचालित करने की आवश्यकता प्रतीत नहीं हो रही है। फिर भी रेल प्रशासन हालात पर नजर रख रही है, आवश्यकतानुसार एवं भीड़ की स्थिति देखते हुए रेल प्रशासन हर तरह से तैयार है।

विदित हो कि बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के रेल परिसर/गाड़ियों में प्रवेश की रोकथाम हेतु मंडल में इस प्रकार के अभियान लगातार चलाये जाते हैं। रेलवे अपने यात्रियों से भी आग्रह करती है कि वे अपनी यात्रा हेतु उचित यात्रा टिकट अवश्य लें तथा जिस श्रेणी/गाड़ी का टिकट लें उसी में यात्रा करें।


2
28 फरवरी तक नहीं चलेगी लिच्छवी एक्सप्रेस, कुछ गाड़ियों के मार्ग बदले
फोटो – समस्तीपुर रेल्वे स्टेशन।
समस्तीपुर (एस एनबी)। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से कुछ ट्रेनों के रद्दीकरण एवं मार्ग परिवर्तन का निर्णय लिया गया है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार

ट्रेन संख्या 14005/14006 (सीतामढ़ी – आनंद विहार – सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस) 19 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 15559 (दरभंगा – अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस) 19 फरवरी 2025 को यह ट्रेन अपने नियमित मार्ग छपरा – बनारस – प्रयागराज – सतना – कटनी मुड़वारा – बीना के स्थान पर छपरा – गोरखपुर – बाराबंकी – लखनऊ – कानपुर – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं – बीना के मार्ग से चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 12561 (जयनगर – नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस) 19 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक अपने नियमित मार्ग छपरा – गोरखपुर – औंरिहार जं – प्रयागराज – कानपुर के स्थान पर छपरा – गोरखपुर – बाराबंकी – लखनऊ – कानपुर के रास्ते चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12562 (नई दिल्ली – जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस) 19 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक अपने नियमित मार्ग कानपुर – प्रयागराज – औंरिहार जं – गोरखपुर – छपरा के स्थान पर कानपुर – लखनऊ – बाराबंकी – गोरखपुर – छपरा के रास्ते चलेगी।

तथापि दिनांक 18 से 28 फरवरी, 2025 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस, दिनांक 18 से 27 फरवरी, 2025 तक जयनगर से खुलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, दिनांक 19 एवं 26 फरवरी, 2025 को पुणे से खुलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस, तथा दिनांक 21 से 28 फरवरी, 2025 को दरभंगा से खुलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस मानिकपुर-प्रयागराज-औरिहार के स्थान पर मानिकपुर -छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी- जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलेगी। रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे यात्रा से पहले अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने के लिए नवीनतम ट्रेन समय-सारणी की जांच कर लें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी प्राप्त कर लें।

3
समस्तीपुर मंडल में मेगा टिकट जांच अभियान, 2521 यात्रीयो से वसूले 17 लाख 82 हजार
फोटो – टिकट जांच करते पदाधिकारी।
समस्तीपुर। मंगलवार को संपूर्ण समस्तीपुर मंडल में सुबह 06:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 2521 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया, जिससे रेलवे को 17.82 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

इस क्रम में दरभंगा स्टेशन पर विशेष किलाबंदी अभियान भी चलाया गया, जिसके तहत स्टेशन के सभी प्रवेश द्वारों पर टिकट जांच कर्मियों एवं आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया। इस कड़े जांच अभियान के दौरान 701 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 5.91 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा, आरक्षित कोचों में बिना आरक्षण यात्रा कर रहे यात्रियों को सामान्य श्रेणी के कोचों में स्थानांतरित किया गया।

इस अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए आरपीएफ जवानों के साथ साथ दरभंगा दरभंगा सहित पूरे समस्तीपुर मंडल में 198 टीटीई को तैनात किया गया, जिन्होंने टिकट जांच एवं यात्रियों को उचित मार्गदर्शन देने का कार्य किया। रेलवे लगातार इस तरह के जांच अभियानों को जारी रखेगा ताकि बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाई जा सके और उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिल सके।

4


सिटी सेंट्रल स्कूल ग्रुप की एक और पेशकश: दीक्षा कोचिंग सेंटर का हुआ शुभारंभ, आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की करायी जायगी तैयारी
फोटो – उद्घाटन समारोह में शामिल लोग।
समस्तीपुर। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता को बनाए रखते हुए, सिटी सेंट्रल स्कूल ग्रुप ने एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है। इसके तहत नीट, आईआईटी आदि का सपना देखने वाले बच्चों केलिए ‘दीक्षा कोचिंग’ की स्थापना की गई है। बुधवार को इस कोचिंग संस्थान कासिटी सेन्ट्रल स्कूल भूइंधारा परिसर में भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवा निवृत शिक्षक बालेश्वर पांडेय, विशिष्ट अतिथि राम लगन सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य) तथा डॉ मित्र कुमार ठाकुर दीक्षा कोचिंग का विधिवत शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह के दौरान सिटी सेंट्रल स्कूल ग्रुप के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि दीक्षा कोचिंग की स्थापना का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए हर स्तर पर सशक्त व निर्भीक बनाना है। हमारी कोशिश रहेगी कि हर छात्र को उसकी क्षमता के अनुसार भरपूर मार्गदर्शन मिले और वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। इस दौरान उन्होंने, छात्रों के लिए विशेष कार्यशाला एवं कैरियर गाइडेंस सेमिनार की भी घोषणा की। श्री पाण्डेय ने बताया कि दीक्षा कोचिंग में विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा बोर्ड परीक्षाओं, जेईई, नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। हमारे विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम मे डॉ केके शर्मा (भूतपूर्व वरिष्ठ संकाय फिटजी, दिल्ली), डॉ मणिकांत चौधरी (भूतपूर्व वरिष्ठ संकाय फिटजी, दिल्ली), एन के झा (भूतपूर्व वरिष्ठ संकाय आकाश इंस्टिट्यूट), प्रभात झा (फिजिक्स), तथा टी समजदार (जूलॉजी) आदि शामिल हैं। इस अवसर पर शशिकांत आनंद, नरेश कुमार विकल, शम्भू कुमार सिंह, परमानन्द पांडेय, तथा संजय कुमार आदि सहित उपस्थित अभिभावकों ने भी सिटी सेंट्रल स्कूल ग्रुप के इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की और श्री पाण्डेय को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि अब अपने जिले ही नही आसपास के जिलों के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में कुम्हला रहे प्रतिभाओं को खिल कर निखरने का मौका मिलेगा और हमारे बच्चों के सपने अपने जिला जवार में ही साकार होंगे। मौके पर सिटी सेन्ट्रल स्कूल ग्रूप के वरीय प्राचार्य सी. के ठाकुर, प्राचार्य मनीष कुमार, कविथा एम. करुणाकरण, तन्मय चक्रवर्ती के अलावा सभी शिक्षक और शिक्षिकाये उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button