बॉर्डर पर असमाजिक तत्वो को लेकर बनाये संयुक्त रणनीतिः आईजी
जे टी न्यूज़, जयनगर :
सशस्त्र सीमा बल के पटना फोन्टियर के आईजी नैयर हसनैन खान ने जयनगर पहुंच बॉर्डर आउट पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने 48वीं मुख्यालय बाजार समिति वाहिनी का निरीक्षण किया तथा सभागार में सैनिक सम्मेलन की अध्यक्षता किया। तथा जवानो के साथ वार्ता कर उनकी समस्या से अवगत हुये। तथा निदान का आश्वासन दिया। साथ ही जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बने रहने के लिए प्रेरित किया और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा व अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत आईजी ने भारत-नेपाल के बीच संचालित हो रही नेपाली रेल सेवा की सुरक्षा का भी निरीक्षण किया तथा नेपाल रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रेल संपर्क एवं सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया।

सुरक्षा मामलों की समीक्षा के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच की और जवानों को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए।उन्होंने बल की तैयारियों की सराहना करते हुए सीमाई क्षेत्रों में सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। नेपाली रेलवे स्टेशन भ्रमण के उपरांत वे पिपरौन जटही रोड स्थित चेक पोस्ट, भारत नेपाल परागमन मार्ग एवं सीमा शुल्क कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उनके साथ एसएसबी डीआईजी मुजफ्फरपुर दीपक कुमार ,एसपी मधुबनी योगेंद्र कुमार, कमांडेंट गोविंद सिंह भण्डारी,उप कमांडेंट विवेक ओझा, कोकण रेलवे के डीजीएम राजेश एस. हॅम्बल, अपर डीजीएम संजय कुमार, नेपाली रेलवे स्टेशन जयनगर व लाल बहादुर रोका, प्रभारी इनरवा 8 वीं वाहिनी एपीएफ नेपाल भी उपस्थित रहे।

