भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) ने प्रेस के लिए वक्तव्य जारी किया
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) ने प्रेस के लिए वक्तव्य जारी किया
जे टी न्यूज, पटना: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) कि बिहार राज्य कमिटी ने निम्नलिखित बयान प्रेस के लिए प्रसारित किया है।
दिनांक 25 फरवरी 2025 को लगभग 5:45 बजे शाम गैस सिलेंडर लीक होने से दरभंगा जिला के कपछाही गांव के 16 अति पिछड़े परिवार का घर जलकर राख हो गया! कपड़ा बर्तन अनाज समेत अन्य सामानों की भारी नुकसान हुआ है।
कपछाही में आगजनी की घटना घटित होने पर सीपी आई (एम) की पांच सदस्य टीम जिला सचिव मंडल सदस्य रामसागर पासवान के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों परिवार से मिलकर घटना की जानकारी हासिल किया। जांच टीम को अग्नि पीड़ित परिवार ने बताया कि अभी तक सरकारी स्तर पर किसी भी तरह का कोई राहत कार्य शुरू नहीं हुआ है। जांच टीम ने घटना को बहुत ही दुखदाई बताया। पार्टी के राज्य सचिव ललन चौधरी ने अविलम्ब पॉलिथीन, आवास तत्काल खाने-पीने का सामान बर्तन कपड़ा आदि देने की मांग की है। इस अगलगी की घटना के बाद तमाम गरीब परिवार भूखमरी के कगार पर है तथा ठंडी की रात में गृहविहीन होकर दर.दर भटक रहे हैं।
अतः पार्टी राज्य कमिटी प्रशासन से मांग करती है कि उन्हें तत्काल तमाम जीवनोपयोगी सुविधाएँ मुहै्या करायी जाय। अन्यथा स्थानीय लोगों का आक्रोश पनपेगा, जिसकी सारी जबावदेही सरकार की होगी।

