बेनीपुर के लिये सौभाग्य की बात विधायक एक योग्य शिक्षक प्रो. विनय कु. चौधरी:- सुनील कुमार*
बेनीपुर के लिये सौभाग्य की बात विधायक एक योग्य शिक्षक प्रो. विनय कु. चौधरी:- सुनील कुमार*
जे टी न्यूज, बहेड़ी:-* बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट मानना है कि जब तक बिहार शिक्षित नहीं होगा तब तक विकसित बिहार की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसके लिए उन्होंने बजट में 70 हजार करोड़ का प्रावधान किया जिसका परिणाम आज बिहारवासियों को देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने जब बिहार की सत्ता संभाली तो बिहार की साक्षरता दर 23 फ़ीसदी थी जो आज वर्तमान समय में 74 फ़ीसदी से अधिक होकर देश में एक मिसाल कायम कर रही है। वे रविवार को बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय बहेड़ी में आभार सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट मानना है कि महिला शिक्षा के बगैर ना तो विकसित समाज की कल्पना की जा सकती है और ना ही विकसित बिहार या विकसित देश की। एक महिला का शिक्षित होने का अर्थ पूरे पीढी का शिक्षित होना तय माना जाता है। मंत्री श्री कुमार ने आने वाले समय के लिए ए आई को चुनौती मानते हुए पढ़ाई का स्तर बदलने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि मॉक लैब के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा आज के समय में आवश्यक हो गया है जिसके बदौलत ही स्किल डेवलप की जाती है और वैल्यू बेस्ड एजुकेशन के लिए व्यावसायिक शिक्षा अति आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा का स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए हमेशा तत्पर है जिसमें आप लोगों की सहयोग के बगैर संभव नहीं है। उन्होंने बेनीपुर के विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सौभाग्य की बात है कि आपका विधायक एक योग्य शिक्षक हैं जिन्होंने हमेशा शिक्षा का स्तर सुधार के लिए कड़ी मेहनत की है और इस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की सभी विषयों में पढ़ाई अनिवार्य करने के लिए तत्पर है और इन्हें सरकार के तरफ से और मेरे स्तर से हर संभव सहयोग दी जाएगी।
इस अवसर पर विधायक प्रो. चौधरी ने बी एम ए महाविद्यालय में चारों संकाय की पढ़ाई सुनिश्चित किए जाने को लेकर किए गए कार्यों की विस्तृत चर्चा की एवं इसमें सहयोग के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव एवं शिक्षा मंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर शिक्षा शास्त्र के प्रो.अशोक कुमार त्रिवेदी, एम के कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह, यू. आर. कॉलेज रोसड़ा के प्राचार्य प्रो. घनश्याम राय, प्रभारी प्राचार्य डॉ. शमशाद अख्तर, जदयू के जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल, जदयू के वरिष्ठ नेता गंगा प्रसाद सिंह, राम शंकर सिंह, मनोज लाल देव, नेत्री खुशबू कुमारी, प्रेम कुमार झा, भाजपा नेता विजय कुमार सिंह, रामनारायण ठाकुर सहित सैकड़ों शिक्षाविद व नेता उपस्थित थे, जिन्होंने आगत अतिथियों का माला, पाग व चादर से सम्मानित किया। मंच संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. आदित्य नारायण चौधरी उर्फ मन्ना ने किया।