केएल राहुल का खेलना तय! मैच से पहले BCCI ने शेयर किया
केएल राहुल का खेलना तय! मैच से पहले BCCI ने शेयर किया
Posted by :- Krishan Kumar
KL Rahul Wicketkeeper Vs Pakistan In Asia Cup Super Four: केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से खुलासा किया है कि वह 2023 एशिया कप से काफी पहले वापसी कर सकते थे. BCCI द्वारा जारी एक वीडियो में केएल राहुल ने ये बात कही. आज भारत श्रीलंका के कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में संभावना है कि केएल राहुल को इस मैच में जगह मिल सकती है.
बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में राहुल ने कहा, रिकवरी प्रक्रिया के दौरान उन्हें एक छोटी सी परेशानी हुई, जिससे उन्हें पीछे हटना पड़ा, उन्होंने कहा कि वह तय समय से पहले थे और एशिया कप से काफी पहले वापसी कर सकते थे. राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान जांघ में चोट लग गई और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी, जिसके कारण वह कई महीनों तक बाहर रहे. उनको आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान 1 मई 2023 को चोट लग गई थी.
news credit- aajtak