सभापति ने कोरोना संक्रमण के विरुद्ध कठिन लड़ाई से स्वच्छता सेनानियों को दी नई पहचान।

जेटी न्यूज संवाददाता जफीरूल हक अनुमंडल प्रभारी

बेतिया/प०च०:- 550 सफाईकर्मियों के बीच नप प्रशासन कि ओर से गुरुवार को पुनः हैंड ग्लब्स, मॉस्क साबुन का वितरण शुरू किया गया। इसके लिये नप कार्यालय परिसर जूटे सफाईकर्मियों की तारीफ व उत्साह बढ़ाने का कार्य सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने किया। इस मौके पर नप सभापति ने कहा कि कोरोना की वैश्विक महामारी से जूझ रहे समाज में ‘स्वच्छता सेनानी’ सफाईकर्मियों को नयी पहचान मिली है। देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर जान जोखिम में डाल कर कोरोना के इलाज मेडिकल टीम, कानून व्यवस्था संधारित करने में जुटी पुलिस के साथ सफाई से संक्रमण को रोकने जूझ रहे आप सफाईकर्मी भाई बहनों के अभिनन्दन में पहली बार पूरे देश ने ताली बजाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि आप सबके कठिन व समर्पित योगदान के बदौलत शहर की साफ-सफाई काफी बेहतर हो गयी है। मेरा आप सबसे हाथ जोड़कर निवेदन होगा कि जिला मुख्यालय के अपने इस शहर की उत्तम साफ सफाई कोरोना को अंतिम रूप से हराने तक लगातार जारी रखनी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये आयोजित कार्यक्रम में नप के ईओ विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि आप सब की सुरक्षा व जरूरी सुविधा का हम सब पूरा ख्याल रख रहे हैं। इसी के तहत आज से 18 अप्रैल तक 13 वार्डों के सफाईकर्मियों को ऐसे ही बुलाकर कुल 550 सफाई कर्मियों को पुनः हैंड ग्लब्स, मॉस्क व साबुन मुहैया जाएगा।

Related Articles

Back to top button