बरबीघा में स्वर्गीय विजय शंकर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन

बरबीघा में स्वर्गीय विजय शंकर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन                          जे टी न्यूज, बरबीघा: बरबीघा में समाजसेवी शंकु जी द्वारा आयोजित स्वर्गीय विजय शंकर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मनीष कश्यप, भोजपुरी गायक गुंजन सिंह, स्थानीय विधायक सुदर्शन कुमार और पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली शामिल हुए। चांदी के मुकुट से हुआ अतिथियों का सम्मान आयोजकों द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को चांदी के मुकुट से सम्मानित किया गया। इस खास आयोजन में मनीष कश्यप, विनोद कांबली, गुंजन सिंह और सुदर्शन कुमार को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मनीष कश्यप के जोशीले भाषण पर बजती रही तालियां इस आयोजन में जब मनीष कश्यप ने मंच संभाला, तो हजारों की भीड़ उनकी गर्जनभरी आवाज और जोशीले भाषण को सुनकर झूम उठी। उनके हर शब्द पर तालियों की गूंज सुनाई दी। उनके पुराने अंदाज की वापसी को देखकर उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भोजपुरी गायक गुंजन सिंह ने समां बांधा लोकप्रिय भोजपुरी गायक गुंजन सिंह ने अपने मधुर गीतों से कार्यक्रम में रंग जमा दिया। उनके गानों पर दर्शक झूम उठे और पूरा माहौल संगीतमय हो गया। खेल भावना को बढ़ावा देने का संकल्प मुख्य अतिथियों ने खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। विधायक सुदर्शन कुमार ने टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना की और भविष्य में इस तरह के आयोजनों को समर्थन देने की बात कही। हजारों की भीड़ ने बनाया ऐतिहासिक आयोजन इस उद्घाटन समारोह में हजारों की संख्या में खेल प्रेमी और प्रशंसक मौजूद रहे। खिलाड़ियों के जोश, दर्शकों के उत्साह और शानदार आयोजनों ने इस टूर्नामेंट को एक ऐतिहासिक स्पोर्ट्स इवेंट बना दिया। इस टूर्नामेंट के जरिए बरबीघा में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button