युवाओं ने पुकारा
बदलो ये सरकार खटारा - तेजस्वी यादव
युवाओं ने पुकारा या बदलो ये सरकार खटारा – तेजस्वी यादव
जे टी न्यूज, पटना: हम युवाओं को बिहार का सुनहरा भविष्य लिखना है और जो कलम यह भविष्य लिखेगी उस कलम का नाम “युवा” है। पटना के मिलर हाई स्कूल में युवा राजद द्वार आयोजित “युवा चौपाल” कार्यक्रम में युवाओं के साथ मिलकर बिहार से 𝟐𝟎 वर्षों की खटारा, निकम्मी, नकारा और जनविरोधी 𝐍𝐃𝐀 सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
बिहार की 𝟓𝟖% जनसंख्या 𝟐𝟓 वर्ष से कम आयु की है ऐसी आबादी का प्रतिनिधित्व युवाओं के हाथ में होना चाहिए ना कि 𝟕𝟓 वर्षीय थके-हारे टायर्ड और रिटायर्ड लोगों के हाथ में?
मेरे प्यारे युवा साथियों, प्रदेश की आधे से अधिक आबादी 𝟐𝟓 साल से कम की है और ये सरकार 𝟐𝟎 साल से ज़्यादा की है, इस सरकार और युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं में कोई तालमेल ही नहीं है। सरकार में बैठे लोगों की सोच कालग्रस्त, अप्रचलित और रूढ़िवादी है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि 𝟏𝟖 से 𝟐𝟑 वर्ष के युवाओं के लिए बिहार में प्रति एक लाख आबादी पर केवल और केवल सात कॉलेज हैं। बिहार के कुल 𝟓𝟑𝟒 प्रखंडों में से 𝟑𝟗𝟖 में डिग्री कॉलेज है ही नहीं। हमें उच्च शिक्षा में अवसरों को बढ़ाना है, हमें युवाओं के साथ मिलकर नए बिहार का निर्माण करना है।
बिहार के 𝟖𝟑% ग्रामीण युवा बेरोज़गार है। शहरी क्षेत्रों से भी सबसे अधिक बेरोज़गार युवा भी बिहार के है।
अब युवाओं ने पुकारा
बदलो ये सरकार खटारा!
