मुसहर समाज के बीच लोक अदालत व टेली लॉ योजना को लेकर विधिक जागरूकता का आयोजन”

जेटी न्युज
मोतिहारी।पु0च0
प्रखण्ड सुगौली के ग्राम पंचायत भटहाँ मुसहर टोली में लोक अदालत से मिलने वाले लाभ व टेली लॉ योजना की सफलता को लेकर पारा विधिक स्वयंसेवक सह वीएलई अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा विधिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान की अध्यक्षता वार्ड सदस्य श्री रामकुवर मांझी ने किया। उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए पीएलवी सह वीएलई अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री व केंद्रीय कानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद के द्वारा लाई गई टेली लॉ योजना, ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, कमजोर, असहाय, निर्धन नागरिकों के लिए वरदान है।

उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अपनी समस्याओं जैसे संपत्ति विवाद, वैवाहिक विवाद, आपराधिक मुद्दे, बाल अधिकार, वरिष्ठ नागरिक मुद्दे, यौन उत्पीड़न आदि अनेकों समस्या और प्रश्नों से सम्बंधित सलाह निःशुल्क ले सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के लिए समस्या समाधान हेतू, कानूनी सलाह लेने के लिए सबसे आसान, सुविधाजनक हैं। आप अपनी समस्या के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन कराकर टेली लॉ योजना से लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने लोक अदालत से मिलने वाले लाभ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि समय समय पर लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत, मोबाईल लोक अदालत के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति कई प्रकार के वाद, विवाद का निपटारा निःशुल्क करा सकते है। इसके साथ ही उन्होंने वृद्धजन पेंशन, राशनकार्ड, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री बृद्धजन पेंशन, कोविड19, पिपिआर टीकाकरण व पशुपालन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी।

मालूम हो कि पीएलवी गुप्ता के मदद से तेजाब पीड़ित सहित अनेकों लोग वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन का लाभ उठा चुकें हैं। मौके पर पीएलवी नीतू कुमारी सर्राफ, टिकाकर्मी रणधीर कुमार, मो एकबाल, प्रवीण कुमार, शत्रुधन साह इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button