समस्तीपुर: कब्रिस्तान निर्माण कार्य में बरती जा रही भारी अनियमितताएं, प्रशासन अनभिज्ञ, ग्रामीणों में आक्रोश
जेटी न्यूज़, समस्तीपुर।
जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत स्थित झहुरी ग्राम के वार्ड 12 में चल रहे कब्रिस्तान निर्माण कार्य में भारी मात्रा में अनियमितता बरतने को लेकर स्थानीय मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश देखा गया। आपको बता दें कि योजना मद के प्राक्कलित राशि का बोर्ड लगाए बगैर ही काम धड़ल्ले से करवाया जा रहा है। ग्रामीणों को नहीं पता कि किस योजना के तहत निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में प्रयोग किया जा रहे सामग्री में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है। वहीं उन लोगों का कहना है कि कब्रिस्तान के भूमि को लेकर भी स्थानीय तथाकथित नेताओं द्वारा हमें बरगलाया जा रहा है जबकि यह भूमि सदियों से मरहूम दफ़न के लिए प्रयोग किया जाता आ रहा है। वहीं उक्त भूमि पर अवैध खनन भी किया गया है। नवयुवकों ने बताया कि हम लोग बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं इसी बीच इस अवैध खनन को अंजाम दिया गया है। वहीं झंझट टाइम्स के स्थानीय पत्रकार द्वारा जब अंचलाधिकारी से संपर्क साधा गया तो अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि उक्त भूमि की मापी की गई है और प्रतिवेदन सौंपा जा चुका है। लेकिन वहीं ठेकेदार को दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मोबाइल उठाना लाजिमी नहीं समझा। फिलहाल किसी को भी यह नहीं पता कि किस मद से यह निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। अब देखना यह है कि उच्चाधिकारी इस पर क्या कुछ कदम उठाते हैं।
संपादिकृत: ठाकुर वरुण कुमार।