विधायक ने उठाया पारा बांध में अतिरिक्त सुलिश गेट की मांग
विधायक ने उठाया पारा बांध में अतिरिक्त सुलिश गेट की मांग
जे टी न्यूज, खगड़िया: परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने बिहार विधानसभा में गोगरी प्रखंड के देवठा पैंकात पंचायत के बदला नगर पारा बांध में अतिरिक्त सुलिश गेट की मांग को मजबूती से उठाया । विधायक ने कहा कि पहले के स्लूईस गेट के डाउन स्ट्रीम में गाद जमा होने के कारण पानी नहीं जाता है, जिसके कारण हजारों एकड़ खेती योग्य जमीन में पानी जमा रहने से किसान खेती नहीं कर पाते हैं। विधायक डॉ संजीव कुमार की मांग पर जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि विधायक डॉ संजीव कुमार जी का मांग जायज है। इससे पूर्व भी इन्होंने यहां एक अतिरिक्त सुलिश गेट की आवश्यकता बताई थी वहां स्लूइस गेट जरूरी है। एक और अतिरिक्त स्लूईस गेट के निर्माण की योजना तैयार की गयी है। आगामी वित्तीय वर्ष में इस योजना के क्रियान्वयन किया जायेगा । विधायक डॉ संजीव कुमार ने इस योजना की सहमति के लिए सदन में माननीय मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देवठा पैंकात पंचायत के हजारों एकड़ जमीन पर जलजमाव से किसान समय से खेती नहीं कर पा रहे हैं जिससे इन्हें आर्थिक क्षति का भी सामना करना पड़ता है। अतिरिक्त स्लूइस गेट के निर्माण से जलजमाव से मुक्ति मिल जायेगी इससे हजारों किसानों को लाभ मिलेगा ।आपको बताते चलें कि विधायक ने पूर्व में भी सुलिश गेट की मांग को उठाते रहे हैं। इस खुशी जताते हुए देवठा मुखिया आलोक शर्मा, पैंकांत मुखिया सिंकू पासवान, श्रीकांत सिंह, डॉ मणिकांत, पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह, समिति चंद्रप्रभा देवी, प्रभाकर मास्टर, लड्डू लाल शर्मा, मिथलेश शर्मा, पूर्व मुखिया बैद्यनाथ सदा, सुबोध साह, सिकंदर पोस्टमास्टर, अजमत आलम, अरुण शर्मा विधायक का आभार जताया।
