जे टी न्यूज़, जयनगर :
जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार जयनगर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत राज बरही में बुधवारी कैम्प का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जयनगर के बीडीओ डॉ० राजीव रंजन ने किया।उक्त कैम्प में उपस्थित आम नागरिकों की समस्या निदान एवं सुनवाई की गई।इस मौके पर बीडीओ राजीव रंजन ने कहा कि सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी कर्मी को निर्देशित किया गया,आम नागरिकों की समस्याओं को तत्क्षम ऑन स्पोट निराकरण किया गया,आम नागरिकों द्वारा बताया गया कि कई महीनों से शौचालय का अनुदानू राशि आवेदन जमा किया गया है लेकिन ससमय कार्य नहीं किया जा रहा है। इस सन्दर्भ में संबंधित कर्मिगण को निर्देशित किया गया कि 15 दिनों के अंदर सत्यापनोपरान्त उचित कारवाई करें,आम नागरिकों द्वारा बताया गया गया कि
रार्शन-कार्ड KYC एवं तथा नया जनरेट नहीं रो रहा है। तत्क्षम् संबंधित अधिकारी जयनगर को समस्या का निदान करने का निर्देश दिया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना में नए पंजीकरण कराने हेतु सभी आम जनता से अपील करते हुए आवास सहायक को स्थलीय जाँच कर उक्त योजना से लाभुकों को जुड़े।उक्त कैम्प के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार,बरही पंचायत के मुखिया मीना देवी,मुखिया प्रतिनिधि जामुन चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।


