खगड़िया के दो होम्योपैथी डॉ को ताज होटल में किया सम्मानित

खगड़िया के दो होम्योपैथी डॉ को ताज होटल में किया सम्मानितजे टी न्यूज, खगड़िया:
खगड़िया जिला के दो होम्योपैथी डॉ को बर्नेट होम्योपैथी प्रवेट लिमिटेड द्वारा जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड होम्योपैथी समिट 3 में शामिल होने से पहले सोमवार को ताज होटल दिल्ली में सम्मानित किया गया। सम्माम पाने वाले खगड़िया जिला के महद्दीपुर निवासी चिकित्सक डॉ शशि शेखर एवं महेशखूंट निवासी डॉ रवि कुमार रवि कुमार है। डॉ शशि शेखर को डॉ नीतीश दुबे, आशीष विद्यार्थी, रसिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सरगी, आइपीएस अधिकारी सुनील झा व डॉ रवि कुमार को डॉ नीतीश चंद्र दुबे, मनोज तिवारी, मंदिरा बेदी, श्रृचा दुबे के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्माम समारोह में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, पुर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, सासद मनोज तिवारी, सांसद राजेश वर्मा, आयुष मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव, प्रख्यात कवि मनोज मुंतशिर, प्रसिद्ध उद्घोषिका मंदिरा बेदी, डॉ रामजी सिंह सहित कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित थे। डॉ शशि शेखर ने बताया कि 10 मार्च को बर्नेट होम्योपैथी प्रवेट लिमिटेड द्वारा जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड होम्योपैथी समिट 3 कार्यक्रम में शामिल होने से पहले भारतिय होम्योपैथी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ नीतीश चंद्र दुबे के द्वारा आयोजित कार्यक्रम दिल्ली ताज होटल में सम्मनित किया गया। इससे पहले समिट 1 एवं समिट 2 दुबई डॉ शशि शेखर व डॉ रवि कुमार को सम्मान मिला है।

Related Articles

Back to top button