ब्लाॅक होर्टिकल्चर ऑफिसर बनी निहारिका रिजनो ने दी बधाई
ब्लाॅक होर्टिकल्चर ऑफिसर बनी निहारिका रिजनो ने दी बधाई

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: निहारिका ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन, पटना द्वारा आयोजित ब्लॉक होर्टिकल्चर ऑफिसर (प्रखंड उद्यान पदाधिकारी) परीक्षा में सफलता हासिल कर अपेक्षित आहर्ता हासिल कर लिया है। इससे परिजनो में हर्ष का माहौल है। इस चयन से निहारिका ने अपनी योग्यता एवं संकल्प शक्ति का सशक्त परिचय दिया है। उनकी इस सफलता पर उनके सगे-संबंधी एवं मुहल्ले के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी हैं। सहायक शिक्षिका, राजकीय मध्य विद्यालय, जितवारपुर रेलवे कालोनी, समस्तीपुर डाॅ अनिता कुमारी, एवं प्रिंसिपल जी. एम. आर. डी. कॉलेज मोहनपुर, समस्तीपुर प्रोफेसर डाॅ कुशेश्वर यादव, की सुपुत्री निहारिका बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि, मेधावी एवं लक्ष्य के प्रति सजग और संकल्पित रही है।
पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों के अलावा खेलकूद गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेना उनका शौक रहा है। डीएवी समस्तीपुर से सेकेंडरी के बाद डीपीएस बोकारो से हायर सेकेंडरी की पढाई पूरी करने के बाद नैनी, प्रयागराज से एग्रीकल्चर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कर वे फिलहाल बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, सबौर में रिसर्च स्कॉलर के रूप में कार्यरत है। शोध क्षेत्र उनकी पहली प्राथमिकता है। ज्ञातव्य है निहारिका का भाई कुमार आशुतोष “अमन” कैंपस सेलेक्सन के तहत एनसीआर एटलोज कंपनी, गुड़गांव में कम्प्यूटर इंजीनियर के रूप में कार्यरत है। उन्होंने भी अपनी बहन की सफलता पर हार्दिक बधाई दी है।




