देश का संविधान बचाना है तो भाजपा को भगाना होगा – एनसीपी

बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में संविधान दिवस के पूर्व संध्या पर एनसीपी के सैकडों कार्यकर्ताओं ने पटना के कई सड़कों पर घूम घूम कर आम जनता को भारतीय संविधान के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया तथा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर साहेब एवं देश की आज़ादी के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम के सिपाहियों को विधानसभा के सामने शहीद स्मारक सात शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शपथ लिया कि बिहार एनसीपी के एक एक कार्यकर्ता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा लिखित संविधान को हर हाल में बचाएंगे चाहे इसके लिए कोई भी कुर्बानी क्यू न देनी पड़े। बिहार एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने भाजपा भगाओ संविधान बचाओ यात्रा में शामिल लोगों एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वक़्त आ गया है कि बिहार समेत देश की जनता भाजपा को देश की गद्दी पर से हटाये नहीं तो देश बुरी तरह बर्बाद हो जाएगा। श्री राणा ने आगे बताया कि देश में जिस प्रकार संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है उसे देखकर हमारे देश को आज़ादी दिलाने वाले एवं देश का नया संविधान बनाने वाले अगर जिन्दा होते तो यही सोचते की काश आज देश किसी सुरक्षित हाथों में होता यह सोचकर देश के महानायकों के आँखों में आँशु होते। भारत के संविधान में हिन्दू ,मुश्लिम,सिख, ईसाई ,बौद्ध एवं जैन धर्म सहित अनेक धर्मों के लोगों के लिए समान अधिकार दिए गए हैं लेकिन आज देश में एक धर्म के लोगों से दूसरे धर्म के लोगों के बीच नफ़रत पैदा की जा रही है ऐसे में हमारा देश भारत कैसे सुरक्षित रह सकता है सोचने की बात है इसलिए आज संविधान दिवस के पूर्व संध्या पर हम आदरणीय श्री शरद पवार के सिपाही यह शपथ लेते हैं कि किसी भी क़ीमत पर हमलोग संविधान की रक्षा करेंगें तथा देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगें। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनसीपी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं – प्रेमानंद राय , अविनाश प्रशांत पाठक , अरविंद कुमार सिंह अधिवक्ता , इंदू सिंह , वरुण कुमार , सुनील कुमार सिंह , सुभाष चंद्रा , धुपेन्द्र सिंह , सतीश झा , डॉ एम भारती , प्रियंका सिंह , रंजीत यादव , रामजनम प्रसाद यादव , डॉ पारस नाथ , मोहम्मद शमीम , निकेश पासवान , राजीव रंजन , कामता यादव , दिलीप श्रीवास्तव , राकेश कुमार , राणा संतोष कमल , सरिता सिंह , करन पासवान , मनीष मौर्य , विभोर तिवारी , हेमंत नायक , विजय उपाध्यक्ष , शंभु साह , विकाश कुमार , शनिचर राम , राजू भगत , विनय कुमार वर्धन , अमित कुमार , सोनू कुमार , रमेश पासवान , आदि।

Related Articles

Back to top button