राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार की भ्रष्ट कार्यप्रणाली की जांच हो – महावीर पोद्दार
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: भाकपा माले अन्गार घाट पन्चायत कमिटी की विस्तारित बैठक आज मो समीम मन्सुरी के आवास पर उनके ही अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी संगठन और जन संगठनों को विकसित करने और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर गम्भीर चर्चा हुई । बैठक में तय किया गया कि राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार द्वारा आम किसानों और मजदूरों से दाखिल खारिज करने,परिमार्जन और जमाबंदी संख्या एड करने के नाम पर 5000/ रुपए से लेकर 25000/ रुपयों की डराकर,धमकाकर एवं बरगलाकर वसूली कर रहे हैं। उन्होंने अपने अंगार पन्चायत के कार्यकाल में दस लाख से अधिक की ठगी कर चुके हैं। उन्होंने उजियार पुर अंचलाधिकारी, दलसिंहसराय अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला समाहर्ता महोदय समस्तीपुर से जांच कर ऐसे भ्रष्ट एवं कमिशनखोर कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। बैठक में निर्णय लिया गया है आगामी 17 मार्च को राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार का पुतला दहन एवं प्रतिरोध सभा अंगार पन्चायत भवन पर किया जाएगा।
बैठक में हरिकांत गिरि, हरे कृष्ण राय,विभा देवी, दामोदर पासवान,मो आलमगीर, मो अब्दुल सलाम, ललित पासवान, रणजीत पासवान, महेन्द्र पासवान, भरत दास,जगतारण देवी, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।



