तमाम तिकड़म के बाबजूद सामान्य मीटर डेमो में प्रीपेड मीटर तेज पाया गया- सुरेन्द्र

तमाम तिकड़म के बाबजूद सामान्य मीटर डेमो में प्रीपेड मीटर तेज पाया गया- सुरेन्द्र

मात्र एक सप्ताह के डेमो में कोई मीटर आधा यूनिट तो कोई मीटर पौन यूनिट अधिक चला- संघर्ष समिति

तेज चलने के शिकायती मीटर अतिरिक्त मीटर का डेमो जल्द करे विभाग- मो  सगीर

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

डेमो में लगा प्रीपेड मीटर को विभाग द्वारा छेड़छाड़ करने से उत्पन्न गतिरोध के बाबजूद रविवार को विभागीय टीम एवं संघर्ष समिति के सदस्यों ने प्रथम चरण के मीटर डेमो पर तथाकथित सहमति बनाते हुए सामूहिक रिडिंग कर तीन चरणों वाला डेमो के प्रथम चरण को समाप्त करने की घोषणा की इस दौरान संघर्ष समिति के संयोजक सह माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जाड़े के बजह से कम लोड के बाबजूद डेमो में लगा विवेक-विहार मुहल्ला स्थित डा० रंधीर कुमार का प्रीपेड मीटर ई० मीटर के तुलना में •6632 अधिक चला। इसी प्रकार अनीता देवी का •8173, प्रमोद कुमार का •4741, संगीता देवी का •4835, कंचन ठाकुर का •8040, विद्या राय का •1319 अधिक उठा. हलांकि माले नेता ने कहा कि समिति के सदस्य एवं विभागीय टेक्निकल टीम के समक्ष डेमो पूर्ण होने के बाद इसका सामूहिक रिपोर्ट जारी करने पर निर्णय लिया जा चुका है.

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि डेमो के दौरान विभागीय टीम द्वारा मीटर को छेड़छाड़ करने की शिकायत के बाद अतिरिक्त डेमो का मांग जिलाधिकारी से किया गया है. आदेश का इंतजार है. उन्होंने प्रीपेड मीटर तेज चलने की शंका को सही ठहराते हुए कहा कि आखिर कुछ न कुछ तमाम प्रीपेड मीटर तेज ही चले उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारी शाट लगने, डबल अर्थि़ग रहने एवं मीटर डिफेक्ट रहने से मीटर तेज चलना अर्थात जंप करना स्वीकार किया है लेकिन यह भी टेक्निकल टीम से जा़च- पड़ताल का मामला है। अतिरिक्त, शिकायती एवं बाकी मीटर का डेमो जल्द कराने की मांग माले नेता ने विधुत विभाग से की है।

Related Articles

Back to top button