आम जनता के ज्वलंत मुद्दों को लेकर 20 मार्च को जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन करेंगे:- वामपंथी

माकपा भाकपा का राज्य स्तरीय बदलों सरकार बचाओं बिहार

आम जनता के ज्वलंत मुद्दों को लेकर 20 मार्च को जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन करेंगे:- वामपंथी / माकपा भाकपा का राज्य स्तरीय बदलों सरकार बचाओं बिहारजे टी न्युज, सहरसा :
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की संयुक्त कार्यकर्ता कन्वेंशन शहीद जयप्रकाश भवन सीपीआई जिला पार्टी कार्यालय सहरसा में सीपीआई जिला सचिव का. परमानंद ठाकुर एवं जिला सचिव सीपीएम का. रणधीर यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बदलों सरकार बचाओं बिहार ” नारे के साथ आगामी 20 मार्च को राज्य व्यापी के कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन का सर्वसहमति कन्वेंशन का मुख्य मुद्दा रहा। कन्वेंशन को संबोधित करते सीपीआई राज्य सचिव कामरेड रामनरेश पाण्डेय ने कहा केन्द्र की सरकार गरीब किसान मजदूर विरोधी सरकार है केन्द्र की सरकार को जनता के मूलभूत समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है पुरे देश में बेकारी व बेरोजगारी बढ़ रही हैं
अमीर और अमीर व गरीब और गरीब होते जा रहा है मोदी की सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने उद्योगपति व धन्ना सेठ अडानी अंबानी जैसे लोगो के लिए काम कर रही हैं। देश में आर्थिक समानता लानी है तो वामपंथी एकता बध होकर संघर्ष के सहारे इस सम्रादायिता की जहर व सामाजिक नफरत फ़ैलाने वाली मोदी सरकार को बदलना पड़ेगा।
कन्वेंशन को संबोधित करते माकपा के राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी ने कहा नीतीश कुमार बिहार में साम्प्रदायिक जहर फैलनेवाली पार्टी बीजेपी एवं आरएसएस को फलने फूलने का मौका विगत 20 वषों से देती आ रही हैं गरीब पक्षीय एक भी काम बिहार के अन्दर नहीं हो रहा हैं पुरा बिहार बेकारी की मार से त्रस्त हैं पलायन पर उतारू हैं लुट अपहरण, हत्या मासुम मां बहनों के साथ अत्याचार बिहार का प्राय बन चुकी हैं बिहार सरकार की घोषणा भुमीहिन को बास की जमीन बसेरा योजना के तहत देने तथा पर्चा धारियों को पर्चा की जमीन पर दखल दिहानी योजना पुरी तहत फैल है हर सरकारी कार्यालय लुट व भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ हैं हर वर्ग के लोग सरकार से त्राहिमाम है रसोईया ममता आशा आंगनबाड़ी स्वास्थ्यकर्मी सफाई कर्मी स्वच्छता कर्मी एवं सुपर भाईजर, फुटपाथ दुकान सारे लोग सरकार की न्युनतम दैनिक मजदूरी से भी कम पर खटाये जा रहें हैं किसी का कुछ सुनने वाला नहीं है इसलिए जनता के पास संघर्ष के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है माकपा एवं भाकपा जनता के ज्वलंत सवालों पर बदलों सरकार बचाओं बिहार आन्दोलन के तहत विहार के सभी जिला मुख्यालय पर 20 मार्च 2025 को जनता के ज्वलंत मुद्दों पर बड़ी लड़ाई लड़ेगी कन्वेंशन को संबोधित करते भाकपा एवं माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य ओमप्रकाश नारायण एवं विनोद कुमार ने कहा सहरसा में गरीब किसान मजदूर एवं संविदाकर्मी फुटपाथ दुकानदार तथा जनता के ज्वलंत मुद्दा पेंशन,राशन, बिजली, खासकर प्रीपेड मीटर, स्मार्ट मीटर, भूमिहीन को बास की जमीन, पर्चा धारियों को दखल दिहानी हेतु 20 मार्च को ऐतिहासिक रैली सहरसा जिला मुख्यालय पर होगी कन्वेंशन को भाकपा नेता विजय कुमार यादव,भवेश यादव, उमेश पौदार,अमर पप्पू, रमेश यादव, रामविलास साह शंकर कुमार, राजकुमार चौधरी उमेश चौधरी, रमेश कुमार, विन्देश्वरी साहनी, रविन्द्र पासवान, प्रभुलाल दास रमेश सिंह,खारानंद ठाकुर माकपा नेता गणेश प्रसाद सुमन, कुलानन्द कुमार रामचन्द्र महतो,सकिल अहमद खां, रमेश यादव, नसीम उद्दीन, व्यास प्रसाद यादव,रामविलास पासवान, शिवशंकर शर्मा, इन्द्रदेव प्रसाद इंदू, बद्रीनारायण मंडल, रूपेश रंजन, बलराम यादव डा रामरेख यादव,, केशव कुमार, मनोज शर्मा, माखन साह, हृदय नारायण यादव, दिनेश साह, दिलीप शर्मा, रमेश शर्मा, मुर्शीद साहब, गुरूदेव शर्मा, आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button