खाना बनाने के क्रम में लगी आग, जली झोपड़ी, मौके पर पहुंची दमकल टीम…।

ठाकुर वरुण कुमार/अमित कुमार यादव।

समस्तीपुर

जिला अंतर्गत पटोरी प्रखंड के रुपौली पंचायत अंतर्गत अरैया पूर्वी टोला में खाना बनाने के क्रम में आग के चपेट में आने से झोपड़ी जली।

वही स्थानीय लोगों व बिजली मोटर एवं मौके पर पहुंची दमकल टीम की मदद से आग को काबू किया गया।

हालांकि इस घटनाक्रम में कोई नुकसान नहीं हुआ । यदि आस पास के लोग त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को काबू करने के लिए बिजली मोटर, पम्प सेट जैसे यंत्रों का इस्तेमाल नहीं करते तो पछुआ हवा का कहर खेतों में लगी गेंहू की फसल व सैकड़ो घर को तहस नहस कर देता।

आम जन मानस से अपील:

एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण जिस दर से बढ़ रहा है वह अपेक्षाकृत अस्थिर प्रवृत्ति है। इस स्थिति को लेकर देश के प्रधानमंत्री द्वारा निर्देश दिया गया है कि लाॅक डाउन का पालन करें। साथ हीं पछुआ हवा का कहर भी जारी है। खाना बनाने के बाद आग को बुझा दें ताकि पछुआ हवा से कोई खतरा न हो स्टोव या लकड़ी, गोईठा आदि के जलाव वाले चूल्हे पर खाना बनाते समय सावधानी बरतें। हमेशा सूती वस्त्र पहन कर ही खाना बनाये।

खाना पकाते समय रसोई घर में व्यस्क मौजूद रहे, बच्चों को अकेला न छोड़ें। तैलीय पदार्थ से लगी आग पर पानी न डालें। खिड़की से स्टोव के बर्नर तक हवा न पहुंच पाये इस बात की पूरी तसल्ली कर लें। बीड़ी सिगरेट, हुक्का आदि पीकर जहां तहां न फेंके, उसे पूरी तरह बूझने के बाद ही फेंके। चूल्हा, ढि़बरी, मोमबत्ती, कपूर आदि जला कर न छोड़े। इस बात पर जागरूकता का बरतें।

पड़ोसियों से जानकारी मिली कि आज सुबह करीब 8:00 बजे खाना बना कर आग को सही से नहीं बुझाया गया था, जिस कारण से पछुआ हवा घर के अन्दर प्रवेश कर लहकने लगा। जहां कि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू कर लिया गया। हालांकि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। इसीलिए आप लोग भी हो समर्थक रहिए। क्योंकि सतर्कता गई दुर्घटना हुई

Related Articles

Back to top button