मध्य विद्यालय बिठला परबत्ता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
मध्य विद्यालय बिठला परबत्ता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
जे टी न्यूज, खगड़िया: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय बिठला परबत्ता खगड़िया में बच्चों के द्वारा हर्षोल्लास लाश के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया साथ इस अवसर पर बच्चों ने महिला के अधिकार और कर्तव्य पर विस्तार से चर्चा किया गया बच्चों ने खुद में ठाना कि अगर हम लोगों को अच्छी शिक्षा दी जाती है तो हम लोग डॉक्टर इंजीनियर पायलट ट्रेन चलने वाली अच्छी ग्रहणी अच्छी शिक्षिका अच्छे डॉक्टर और भारत की रक्षा के लिए सीमाओं पर भी तैयार रहूंगी किसी भी हाल में अपने सम्मान देश के सम्मान के साथ किसी प्रकार की समझौता नहीं करूंगी इस अवसर पर रितिका कुमारी ने आर्मी में जाने का संकल्प लिया काजल कुमारी हवाई जहाज चलाने की संकल्प ली ज्योति कुमारी ट्रेन का एक सुंदर सा चित्र बनाकर खुद को उसका ड्राइवर बनने की सपना देखा मुस्कान कुमारी डॉक्टर बनने की इच्छा जिहाद की, प्रेमलता कुमारी एक अच्छी शिक्षिकबनने की संकल्प लिया नियति नर्स बनने की संकल्प ली शिवानी कुमारी भी एक आकर्षक पेंटिंग बनाई आरती कुमारी प्रिया कुमारी इत्यादि ने सुंदर फोटो बनाया आम महिलाओं के रूप में सुनैना कुमारी प्रीति कुमारी इत्यादि ने अपना सहभागिता दिखाएं इस अवसर पर विद्यालय की ओर से सभी प्रतिभागी बच्चों को एक-एक पेन देकर सम्मानित किया गया साथ ही शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया बच्चों की उत्साह देखने को बनती थी और यह पैगाम देने की कोशिश की गई की कन्या भ्रूण हत्या समाप्त कीजिए, बेटी में विश्वास कीजिए, पढ़े गी बेटी तो बढ़ेगी बेटी बेटा बेटी एक समान सबको शिक्षा सबको काम, ना हो उनमें कोई फर्क इस पर दें न कोई तर्क, इन सारे नारों के साथ बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया इस सवासर पर विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद रियाजुद्दीन आशुतोष कुमार सज्जन कुमार कपिल देव प्रसाद चौरसिया गीतांजलि कुमारी उषा कुमारी सिंधु कुमारी लव कुमार मनजीत कुमार सितारा खातून नंदिनी रानी इत्यादि मौजूद रहे