बखरी में जन सुराज पार्टी का होली मिलन समारोह आयोजित
बखरी में जन सुराज पार्टी का होली मिलन समारोह आयोजित
जे टी न्यूज, बखरी/बेगूसराय: बखरी में मंगलवार को जन सुराज पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह पार्टी के अनुमंडल कार्यालय में धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश दिया। होली के इस रंग-बिरंगे पर्व पर जन सुराज पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एक मंच पर जुटे और सभी ने मिलकर इस खुशी के अवसर को साझा किया।समारोह की शुरुआत पार्टी के प्रमुख नेताओं द्वारा पत्रकार सम्मान के साथ किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पार्टी के संभावित प्रत्याशी वो प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि होली का त्यौहार केवल रंगों का नहीं, बल्कि भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने और समाज में सद्भावना फैलाने की अपील की।इस आयोजन ने बखरी में साम्प्रदायिक सद्भाव और एकता की मिसाल पेश की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी और होली की खुशी में रंगों की बारिश की। समारोह में सभी ने उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजन समाज में सामूहिक भावना और सौहार्द्र को बढ़ावा देंगे। मौके पर प्रमुख उप प्रमुख प्रतिनिधि बलराम सिंह कुशवाहा तुफैल अहमद खान ,प्रखंड अध्यक्ष नरेश पासवान, गोपाल शर्मा, राम कुमारी देवी ,विद्यानंद ठाकुर, गौतम सदा,उपेंद्र शर्मा ,कविता शर्मा,राजा चौधरी के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
