स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस की 91वीं जन्मदिवस पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

जे टी न्यूज़/ बेतिया।

महान समाजवादी, श्रमिकों के मसीहा सह भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री, स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस की 91 वीं जन्मदिवस पर, भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए, डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता) , डॉ सुरेश कुमार ने महान समाजवादी, श्रमिकों के मसीहा, सह भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री, स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस की, आज ही के दिन 3 जून 1930 ई0 को जॉर्ज फर्नांडिस का जन्म हुआ था। उनका सारा जीवन समाजवादी आंदोलन एवं श्रमिकों के लिए समर्पित रही, इस अवसर पर, डॉ0 शाहनवाज अली, अमित कुमार लोहिया ने कहा कि बेतिया, पश्चिम चंपारण से स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस का गहरा लगाव रहा।

91 के दशक में विश्व व्यापार संगठन ने जब चंपारण के बासमती का पेटेंट करा लिया था। तब तत्कालीन बाल्मीकि नगर के सांसद ,स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद बैठा एवं बेतिया के सांसद, स्वर्गीय मदन प्रसाद जयसवाल ने जार्ज फर्नांडीस के नेतृत्व में संसद में बात उठाई थी। चंपारण की किसानों की आवाज संसद में गुजने के बाद ,अमरीका को पीछे हटना पड़ा। इस अवसर पर ,डॉ0 एजाज अहमद ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस के सम्मान में बेतिया, पश्चिम चंपारण में एक राष्ट्रीय संग्रहालय एवं विश्वविद्यालय का स्थापना कराया जाए ताकि नई पीढ़ी इससे लाभान्वित हो सके, यही होगी स्वर्गीय नेता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि।

Related Articles

Back to top button