महिला आरक्षण बिल देश की महिलाओं के साथ धोखा एवं चुनावी जुमला- डॉ० सीता कुमारी, सहायक प्राध्यापक

महिला आरक्षण बिल देश की महिलाओं के साथ धोखा एवं चुनावी जुमला- डॉ० सीता कुमारी, सहायक प्राध्यापक

जेटीन्यूज़
समस्तीपुर: जैसा कि सबको पता है महिला आरक्षण बिल सदन में पास हो चुका है, इस आरक्षण बिल की तरह तरह की चर्चाएं जोरों पर है।
महिला आरक्षण बिल देश की महिलाओं के साथ धोखा एवं चुनावी जुमला है ,उक्त बातें कहना है ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से संबद्ध महाविद्यालय गोकुल कर्पूरी फुलेश्वरी डिग्री महाविद्यालय कर्पूरीग्राम ,समस्तीपुर के
गृह विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ० सीता कुमारी का। डॉ० सीता कुमारी ने जेटीन्यूज़ से बातचीत के दौरान मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
संसद भवन में पीएम मोदी द्वारा महिला आरक्षण बिल की घोषणा कर पूरे देश के महिलाओं के साथ धोखाबाजी एवं बेवकूफ बनाने का काम किया है । डॉ० कुमारी ने कहा कि महिला आरक्षण में ना एसटी/ एससी और ना ही अति पिछड़ा वर्गों के महिलाओं के लिए इसमें कोई प्रावधान नहीं है। पिछड़े वर्ग की महिलाओं के साथ अन्याय किया गया है।
यह कार्य पीएम मोदी के पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरे को उजागर करता है। साथ ही डॉ० कुमारी ने इस बिल में पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के आरक्षण के प्रावधान की भी मांग की है।

Related Articles

Back to top button