रामपुकार सिन्हा द्वारा लिखित तीसरी पुस्तक “समाजवाद और राजनीति:किशन पटनायक” का हुआ विमोचन,मिल रही हैं बधाईयां


जेटी न्यूज/डी एन कुशवाहा

मोतिहारी पूर्वी चंपारण- देश के प्रख्यात समाजवादी चिंतक एवं डॉ राम मनोहर लोहिया के सहयोगी रहे पूर्व सांसद किशन पटनायक की समाजवादी एवं राजनीतिक जीवनी पर जदयू के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य एवं ढाका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्यासी तथा जदयू प्रदेश महासचिव राम पुकार सिन्हा द्वारा लिखित पुस्तक “समाजवाद और राजनीति:किशन पटनायक” का विमोचन भारत सरकार के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर उपेंद्र कुशवाहा द्वारा पटना में किए जाने के बाद अब चंपारण से मिल रहे बधाईयों का तांता लगा हुआ है। श्री सिन्हा द्वारा यह लिखित उनकी तीसरी पुस्तक यह है। पूर्व में उनके द्वारा हस्तलिखित दो चर्चित पुस्तकों में पहली पुस्तक “चंपारण सत्याग्रह और गांधी” तथा दूसरी पुस्तक “सप्तक्रांति से संपूर्णक्रांति तक: डॉ लोहिया व जेपी” शामिल हैं । शिक्षक एवं पत्रकारिता से ताल्लुक रखने वाले श्री सिन्हा की पृष्ठभूमि एक विद्वान युवा राजनेता के साथ सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में रही है। ये मूलतः भारत नेपाल सीमावर्ती पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत घोड़ासहन प्रखंड के कवैया ग्राम के मूल निवासी हैं।इन्होंने तीन बार बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा है। जिसमें बहुत अच्छी मत भी प्राप्त हुई थी। अभी ये जदयू “राष्ट्रीय परिषद” के सदस्य चुने गए हैं।इनके पुस्तक विमोचन के बाद अनेक समाजवादी राजनेताओं एवं शिक्षाविदों ने बधाईयां दी है।बधाई देने वालों में सन चौहतर के जे पी सेनानी राय सुंदरदेव शर्मा,सेवा निवृत प्राचार्य प्रो डॉ आत्मा प्रसाद सिंह, प्रो आशित तिवारी,लेखक प्रो मुन्ना कुमार,एम के मिशन आवासीय विद्यालय भलुवहिंया रामगढ़वा के निदेशक ध्रुव नारायण कुशवाहा तथा प्रो एल बी सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button